शादी की वर्षगांठ पर कैंसर व असाध्य रोगों से पीड़ित निशक्त तीमारदारों को कराया निःशुल्क भोजन
श्रीमती पल्लवी अग्रवाल जी ने अपनी शादी की वर्षगांठ पर उन्होंने आज सपरिवार लोहिया संस्थान लखनऊ में कैंसर व असाध्य रोगों से पीड़ित निशक्त तीमारदारों की भोजन सेवा कर अपनी शादी की वर्षगांठ को सेवा दिवस के रुप में मनाया गया ।

दान से स्वर्ग प्राप्त होता है, दान से सुख भोग्य बनते हैं । यहाँ और परलोक में इन्सान दान से पूज्य बनता है। नर सेवा नारायण में विजय श्री फाउंडेशन( प्रसादम सेवा) के संरक्षक श्री अंशुल अग्रवाल जी, श्रीमती पल्लवी अग्रवाल जी ने अपनी शादी की वर्षगांठ पर उन्होंने आज सपरिवार लोहिया संस्थान लखनऊ में कैंसर व असाध्य रोगों से पीड़ित निशक्त तीमारदारों की भोजन सेवा कर अपनी शादी की वर्षगांठ को सेवा दिवस के रुप में मनाया गया ।
आप को बता दे की श्री अंशुल अग्रवाल जी, श्रीमती पल्लवी अग्रवाल जी कार्यकारिणी का एक अभिन्न हिस्सा जो सदैव अपने पुण्य हाथों से इन जरूरमंदों को भोजन प्रसाद करा कर सेवा परमो धर्मः विचार को आगे बढ़ाती रहती हैं। आपका हमेशा यह प्रयास रहता है इस मिशन के माध्यम से अधिक से अधिक लोग की सेवा हो सके।
श्री अंशुल अग्रवाल जी, श्रीमती पल्लवी अग्रवाल जी अपना सहयोग प्रदान कर इस पुनीत कार्य को सफल बनाने का कार्य करते हुए इन जरूरमंदों को भोजन प्रदान कर उनकी पीड़ा को कम करने का सार्थक प्रयास किया। आज आप सभी के इस नेक प्रयास से बहुत से लोगों को भोजन प्रसाद ग्रहण किया। साथियों समाज और संसार में दया ही श्रेष्ठ धर्म है।
पढ़े : लोहिया इंस्टीट्यूट में पहुंचकर बच्चों ने की भोजन सेवा, जलाई सेवा की जोत
अगर अपने से दीन-हीन, असहाय, अभावग्रस्त, आश्रित, वृद्ध, विकलांग, जरूरतमंद व्यक्ति पर दया दिखाते हुए उसकी सेवा और सहायता न की जाए, तो समाज भला कैसे उन्नति करेगा? सच तो यह है कि सेवा ही असल में मानव जीवन का सौंदर्य और श्रृंगार है। सेवा न केवल मानव जीवन की शोभा है, अपितु यह भगवान की सच्ची पूजा भी है। भूखे को भोजन देना, प्यासे को पानी पिलाना ही सच्ची मानवता है। श्री अंशुल अग्रवाल जी, श्रीमती पल्लवी अग्रवाल जी सहित आप सभी को आज आपके द्वारा किये गए इस नेक कार्य के लिए बहुत -बहुत साधुवाद।
श्री अंशुल अग्रवाल जी, श्रीमती पल्लवी अग्रवाल जी को शादी की वर्षगांठ की बहुत बहुत बधाई। विजय श्री फाउंडेशन परमपिता परमात्मा, मां अन्नपूर्णा एवं मां लक्ष्मी से आपके पूरे परिवार की सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य, यश, कीर्ति एवं दीर्घायु की मंगल कामना करता हूं आप सब जीवन में यूं ही मुस्कुराते हुए निःशक्तजनों की मदद कर आनंद की अनुभूति प्राप्त करें यही परमपिता परमात्मा से कामना है।
फूडमैन विशाल सिंह से मिली मानव सेवा की प्रेरणा
बताते चले कि विजयश्री फाउंडेशन- प्रसादम सेवा लगातार 15 वर्षों से अस्पतालों में अपने परिजनों का इलाज कराने आने वाले नि:शक्त तीमारदारों, जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रही है जिसके चलते विशाल सिंह को फ़ूडमैन की उपाधि मिली है।उनके द्वारा अस्पताल में आधुनिक रैन बसेरों का भी संचालन किया जा रहा हैं जहां तीमारदारों को एक छत के नीचे भोजन और रात गुजारने का आश्रय मिलता है। यह मानवीय कार्य फूडमैन विशाल सिंह की विचारधार से प्रेरित लोगों के हृदय में पनप रहा है।
कोविड-19 महामारी की पहली लहर के दोरान फूडमैन विशाल सिंह द्वारा राहत एवं आपदा आयुक्त कार्यालय, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, यूपी रोडवेज, आयुष विभाग नगर निगम के साथ मिलकर साढे़ सात लाख से से अधिक जरूरतमंद लोगों को भोजन एवं आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई गई थी। इसी के साथ महामारी की दूसरी लहर में जिला प्रशासन ने डीआरडीओ अटल बिहारी वाजपेई कोविड अस्पताल, हज हाउस कोविड-19 हस्पताल में तीमारदारों, मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारी सुरक्षा कर्मचारी आदि की निःशुल्क भोजन सेवा की जिम्मेदारी बखूबी निभाई।