उत्तर प्रदेशलखनऊ
Trending

लखनऊ एयरपोर्ट पर आज रात से 11 जुलाई तक नहीं हो सकेगी रात की उड़ान

नोटम यानी नोटिस टू एयरमैन के अनुसार 11 जुलाई तक  रनवे की मरम्मत का कार्य चलेगा.   दरअसल, रनवे के टर्निंग पैड से ही विमान पूरी क्षमता से उड़ान भरता है और टर्निंग पैड की मरम्मत नियमित रूप से होती है

लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर  रनवे की मरम्मत का काम होना है. इसके चलते यहाँ गुरुवार से 11 जुलाई तक  रात की उड़ानों पर रोक रहेगी. इसके लिए जारी नोटम यानी नोटिस टू एयरमैन के अनुसार 11 जुलाई तक  रनवे की मरम्मत का कार्य चलेगा.

दरअसल, रनवे के टर्निंग पैड से ही विमान पूरी क्षमता से उड़ान भरता है और टर्निंग पैड की मरम्मत नियमित रूप से होती है. जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट रनवे के टर्निग पैड की परत उखड़ गई है.

इसके चलते विमानन कंपनियों ने अपनी रात की उड़ानों का समय बदलते हुए सुबह छह बजे से लेकर रात 9:30 तक कर दिया है.

जिन उड़ानों का समय बदला है उनमें इंडिगो की कोलकाता लखनऊ, लखनऊ बंगलुरु, लखनऊ पटना, लखनऊ मुम्बई हैं एयर एयर एशिया की दिल्ली लखनऊ और लखनऊ दिल्ली उड़ानों के समय में भी बदलाव किया गया है.

पढ़ें : सीएम ने खेलों के लिए खोला खजाना, उत्तर प्रदेश खेल विकास कोष बनाने की बड़ी पहल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button