सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित विधायक इसलिए शेरवानी में दिखे
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित पार्टी के विधायक पूर्व मंत्री आजम खां के समर्थन में सदन में शेरवानी पहनकर आये

योगी सरकार 2.0 ने बुधवार को अपनी सरकार के अपने दूसरे बजट में जनता को कई सौगात दी है. उत्तर प्रदेश के बजट 2023-24 को आज उत्तर प्रदेश में राज्य के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विधानसभा में पेश किया.
इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित पार्टी के विधायक पूर्व मंत्री आजम खां के समर्थन में सदन में शेरवानी पहनकर आये. दरअसल कहा गया है कि समाजवादी पार्टी सदन के अंदर आजम खां के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर अपना विरोध दर्ज कराने के लिए ऐसा कर रही है.
इसके लिए आजम खां की तरह ही सपा विधायक शेरवानी पहनकर सदन में आये. वही इस मौके पर समाजवादी पार्टी के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि ‘हुज़ूर आज का ‘बजट’ शेरवानी में, बड़ी-बड़ी उम्मीदों की मेज़बानी में’.
हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है।
इस दौरान एक सपा विधायक ने कहा कि आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत तमाम विधायक शेरवानी में सदन में आए हैं, आज का ड्रेस कोड पार्टी ने तय किया है और सब इसके चलते शेरवानी में आए हैं। आजम खां के सवाल पर सपा विधायक ने कहा कि इस सत्र में हम उन्हें मिस कर रहे हैं.
पढ़ें : महंगाई से राहत के लिए घटा पेट्रोल-डीजल पर वैट, कोई नया कर भी नहीं लगा