एमसी स्टैन ने जीती Bigg boss 16 की ट्रॉफी, लेकिन उन्हें क्यों लगा था मजाक
शिव ठाकरे को पीछे छोड़ते हुए एमसी स्टैन बिग ने बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ एक हुंडई आई10 नियोस कार और 31 लाख 80 हजार रुपये भी जीत लिए हैं

एमसी स्टैन ने सलमान खान के मशहूर रिएलिटी शो बिग बॉस के सीज़न 16 की विजेता ट्राफी सब को हैरान करते हुए जीत ली। वही ग्रैंड फिनाले में हार के चलते शिव ठाकरे को उपविजेता होकर संतोष करना पड़ा।
एमसी स्टैन के नाम की घोषणा शो के होस्ट सलमान खान ने की। शिव ठाकरे को पीछे छोड़ते हुए एमसी स्टैन बिग ने बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ एक हुंडई आई10 नियोस कार और 31 लाख 80 हजार रुपये भी जीत लिए हैं।
हालांकि प्रियंका चाहर चौधरी के बाहर होने पर सलमान ने खुद कहा कि उनके हिसाब से शो की विनर प्रियंका ही हैं। खैर हर बार की तरह लड़ाई झगड़े, प्यार मुहब्बत से भरपूर पलों के साथ लगभग चार माह के बाद बिग बॉस के इस सीज़न का रविवार रात अंत हो गया।

वैसे ग्रैंड फिनाले में इस बार पांच कंटेस्टेंट के बीच मुकाबला था जिसमे प्रियंका, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, शालीन भनोट और अर्चना गौतम शामिल थीं। कई घंटे चले फिनाले में एक एक कर सभी के बाहर होने से फैंस का दिल भी टूटता रहा, अंत में एमसी स्टैन के फैंस को बड़ा तोहफा मिला।
वही एमसी स्टैन ने बोला कि उन्हें नाम अनाउंस होने के बाद लगा कि सलमान खान मजाक कर रहे हैं। फिर सलमान खान ने उन्हें इसका भरोसा दिलाया था।
पढ़ें : टेबल टेनिस में ड्राइवर के बेटे दिव्यांश ने बनाया बड़ा नाम लेकिन राह नहीं थी आसान
रैपर एमसी स्टैन ने ई टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा था कि सलमान सर मजाक कर रहे थे या सच में मैं जीत गया। मेरे नाम की घोषणा करने के बाद भी, मैं अभी भी सोच रहा था कि क्या वो सच था। लेकिन जब उन्होंने मुझे गले लगाया, तो मुझे यकीन हो गया।
Congratulations Winner of #BiggBoss16 none another #McStan 👏🏻 👏🏻👏🏻#AsimRiaz
— ᴀꜱɪᴍ ʀɪᴀᴢ ᴜɴɪᴠᴇʀꜱᴇ 💛 (@AsimRiazworld) February 12, 2023
बताते चले कि एमसी स्टैन के सपोर्ट में जाने माने रैपर्स ने जैसे बादशाह, रफ्तार, डिवाइन, इक्का, करण औजला, सीधे मौत, एवीमे बटांई ने उनके लिए वीडियो मैसेज भी भेजे, जिन्हें ग्रैंड फिनाले में भी दिखाया गया था।