
लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) परिसर के एमबीए छात्रों के लिए सीएसआर एक्टिविटी के तहत व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
कुलपति प्रो. आलोक राय के मार्गदर्शन एवं सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज के निदेशक प्रो. मनीष गौड़ के निर्देशन में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में छात्रों को भविष्य के लिए तैयार किया जा रहा है। सीएसआर के प्रशिक्षक रतन उपाध्याय ने छात्रों को प्रशिक्षित किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान दौर प्रतिस्पर्धा का है। ऐसे में जो छात्र पूरी तरह से तैयार नहीं होगा, वह कहीं न कहीं पिछड़ जायेगा। इसलिए जरूरी है कि छात्र पढ़ाई के दौरान ही खुद को तैयार रखें।
पढ़े : फरवरी में गर्मी के तेवर से किसानों का क्यों छूट रहा पसीना
उन्होंने छात्रों को स्किल डेवलपमेंट, संचार, मॉक इंटरव्यू, रिज्यूम बनाना, शारीरिक व्यवहार सहित अन्य बारीकियों के टिप्स दिये। उन्होंने बताया कि कोई भी कंपनी इंटरव्यू के दौरान अभ्यर्थी के पूरे व्यक्तित्व का परीक्षण करती है इसलिए ज्ञान के साथ ही व्यक्तित्व का विकास भी बेहद जरूरी है। संचालन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट आॅफिसर प्रतिभा शुक्ला ने किया है। इस मौके पर एमबीए के सभी छात्र मौजूद रहे।