राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के आगमन के लिए लखनऊ तैयार
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट शामिल होंगे प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के अस्थाई कार्यालय भी समिट के आयोजन स्थल पर ही तैयार किए जाएंगे

लखनऊ। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 10 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे, वहीं 12 फरवरी को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू आएंगी।डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में इसके लिए जरूरी निर्देश अधिकारियों को दिए। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के आगमन के समय जरूरी सुरक्षा व्यवस्था को परख लिया जाए।
आवश्यक ड्यूटी लगाते हुए सेना और पुलिस के अधिकारी वीवीआईपी गेस्ट हाउस, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच करा लें। प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के आवागमन में उपयोग होने वाले रूट पर भी निर्बाध ट्रैफिक को सुनिश्चित किया जाना है। इसके लिए जरूरी बेरीकेडिंग नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी करा लें।
पढ़ें : आम आदमी को मंहगाई का एक और झटका, अमूल दूध के दाम फिर बढ़े, जानें रेट
डीएम ने कहा कि आयोजन स्थल पर बनने वाले प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के कार्यालय में जरूरी सुविधाएं मौजूद रहें। इसमें हाइस्पीड इंटरनेट, एसटीडी सहित हॉटलाइन संचार व्यवस्था, लैपटॉप, कंप्यूटर, प्रिंटर भी सुनिश्चित किए जाने हैं। इसके अलावा वीवीआईपी के बैठने के लिए ग्रीन रूम, सोफा, जलपान आदि की व्यवस्था तय प्रोटोकॉल व मानकों के मुताबिक रहे।
साथ ही निर्देश दिया कि नालो को साफ सफाई, रोडो की मरम्मत तथा डिवाइडर के साथ साथ उस पर लगी ग्रिल की भी रँगाई पुताई कराना सुनिश्चित कराया जाए। वीवीआईपी अतिथियों के लिए सभी व्यवस्थाए उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर द्वारा सुनिश्चित कराई जाए।
मानक के अनुसार इंटरनेट ब्रॉडबैंड, एसटीडी युक्त हॉटलाइन संचार व्यवस्था तथा लैपटॉप, कम्प्यूटर व प्रिंटर आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए।