लखनऊ : क्रिकेट मैच में मारपीट के आरोपी इन खिलाड़ियों के खिलाफ सीएएल ने लिया बड़ा एक्शन
सीएएल के सचिव केएम खान ने बताया कि अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में गठित अनुशासन समिति ने मामले की जांच के बाद अपनी रिपोर्ट दी थी

क्रिकेट मैचों के दौरान मारपीट एक गंभीर मसला हो जाता है. ऐसे ही कुछ घटनाए लखनऊ में क्रिकेट मैचों के दौरान हुई थी. इस पर क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) ने ऐसे पांच क्रिकेटरों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.
जिन पर ये जुर्माना लगा है उनमें बोर्ड ट्राफी खेल चुके नमन तिवारी, प्रियांशु पाण्डेय, सत्यम पाण्डेय भी हैं. इसके साथ ही जुर्माना न देने पर इनके खिलाफ छह माह का प्रतिबंध भी लगाया जायेगा. इसके अलावा दो खिलाड़ियों पर छह माह का प्रतिबंध लगा है वो खिलाड़ी अभिषेक मिश्रा और ओम कश्यप है.
लखनऊ क्रिकेट के इतिहास में पहली बार सीएएल ने ऐसी कार्रवाई की है। सीएएल के सचिव केएम खान ने बताया कि अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में गठित अनुशासन समिति ने मामले की जांच के बाद अपनी रिपोर्ट दी थी। इस समिति में अभिजीत, राकेश सिंह और नईम चिश्ती भी थे।
पढ़ें : भारत ने दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 से आगे
रिपोर्ट के अनुसार यश साहनी पर 50 हजार रुपये के जुर्माने के साथ छह माह का प्रतिबंध भी लगा है। बीबीडी लीग में 17 तारीख को एसकेटी मैदान पर मैच खेला गया था। आउट होने पर अजय सिंह और अभिषेक ने मारपीट हुई थी। अजय पर 50 जुर्माना और अभिषेक पर 6 माह का क्रिकेट एसोसिएशन ने प्रतिबंध लगा है।
वही बीबीडी सी-डिवीजन में 10 दिसम्बर को आलमनगर क्लब और ओम स्पोर्टिंग के बीच हुए मैच के दौरान दुर्व्यवहार के आरोपी ओम स्पोर्टिंग के कप्तान ओम कश्यप पर छह माह का प्रतिबंध लगाया गया है।
रास बिहारी स्टेडियम में छह फरवरी को फूलमती सक्सेना क्रिकेट प्रतियोगिता में सेंट्रल क्रिकेट क्लब और इंटरनेशनल स्पोर्ट्स के बीच मारपीट हुई थी। इसमें सेंट्रल क्लब के नमन, प्रियांशु और सत्यम ने इंटरनेशनल क्लब के खिलाड़ियों को पीटा था।
इन तीनों खिलाड़ियों पर 50 -50 हज़ार रुपए का जुर्माना लगा है। वही सेंट्रल क्लब के कप्तान व सचिव यश साहनी की भूमिका को काफी शर्मनाक मानते हुए उनके खिलाफ 50 हज़ार रुपए जुर्माने के साथ छह माह का प्रतिबंध भी लगा है।