
खेल में हार-जीत तो चलती रहती है लेकिन कई बार इसमें बड़े विवाद हो जाते है. कई फुटबॉल मुकाबलों के दौरान खासे झगड़े भी हुए है. इसी बीच ब्राजील से एक ऐसी रिपोर्ट मिली है जिससे सभी हैरान रह गए है. दरअसल यहाँ पूल गेम में हारने वालों पर कुछ लोग हंस दिए.
बस मामला ऐसा भड़का हारने वाले दो खिलाड़ियों ने गोलीबारी कर दो जिसमे 12 साल की एक लड़की सहित सात लोगों की जान चली गई. 21 फरवरी को ये घटना न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार माटो ग्रोसो स्टेट की सिनोप सिटी में हुई.
इस घटना के वायरल वीडियो के अनुसार हमलावरों में से एक ने बंदूक के दम पर वहां मौजूद लोगों को दीवार के पास लाइन से खड़ा किया फिर दूसरे साथी ने शॉटगन से गोली चलानी शुरू कर दी और एक-एक कर सात लोगों की हत्या कर दी. इसके बाद हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए.
पुलिस ने शूटरों की पहचान एडगर रिकार्डो डी ओलिविएरा और एजेकियास सूजा रिबेरो के रूप में की है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार एक हमलावर इससे पहले घरेलू हिंसा से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार हो चुका है.
पढ़ें : अक्षय कुमार ने बनाया रिकॉर्ड, 3 मिनट में क्लिक की 184 सेल्फी
रिपोर्ट के अनुसार ब्राजील के मातो ग्रोसो स्थित सिनोप शहर में पूल गेम के दौरान दो खिलाड़ी लगातार दो गेम हार गए थे जिसके बाद दूसरे खिलाड़ी हंसने लगे. पहले ही लगातार हार से परेशान दोनों खिलाड़ियों ने बंदूक लाये और गेम एरिया में घुस गए.
पुलिस के अनुसार ओलिविएरा मंगलवार सुबह पूल टेबल पर 60 हजार रुपये से अधिक हार गया था और वह घर लौट गया. फिर वो एक एक और मैच खेलने के लिय लिए रकम लेकर लौटा। इस दौरान एजेकियास भी साथ था लेकिन वो फिर हार गया. इसके चलते उनके खिलाफ जीतने वालों के साथ आसपास खड़े लोग हंसने लगे थे.