टेक्नोलॉजीदुनिया
Trending

इस चीनी डिवाइस से दूर बैठे अपने पार्टनर को किया जा सकता है किस

चीन के एक विश्वविद्यालय में ‘किसिंग डिवाइस’ का आविष्कार किया गया है जो सोशल मीडिया पर खासी चर्चित हो गई है

आज सूचना क्रांति का युग है और लोग अपने  पार्टनर के साथ बात या चैट में जमकर अपनी फीलिंग का इजहार करते है. हालांकि ऐसे में तब समस्या होती है, जब रोमांटिक होकर एक-दूसरे को किस करने की चाहत जाग जाये. ये समस्या लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने वाले कपल्स के साथ अक्सर होती है.

ऐसे ही लोगों की मुश्किल चीन के एक अविष्कार ने कम का डाली है. दरअसल चीन के एक विश्वविद्यालय में ‘किसिंग डिवाइस’ का आविष्कार किया गया है जो सोशल मीडिया पर खासी चर्चित हो गई है.

रिपोर्ट के अनुसार चांगझौ वोकेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेक्ट्रोनिक टेक्नोलॉजी को इस आविष्कार का पेटेंट मिला  है. इस डिवाइस का विज्ञापन लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप वाले कपल के लिए फिजिकल इंटीमेसी से जोड़ कर हो रहा है.

इस डिवाइस में प्रेशर सेंसर और एक्यूटर्स हैं और दावा है कि  इस डिवाइस से एक असली किस की नकल हो सकेगी.  वैज्ञानिकों के अनुसार डिवाइस से होठों के दबाव, गति और तापमान की पूरी तरह नक़ल की जा सकती है.

डिवाइस के इस्तेमाल के लिए यूजर को एक एप से इसे फोन के चार्जिंग पोर्ट से जोड़ना होगा और ये डिवाइस बात करने वाले दोनों यूजर के पास होनी चाहिए. फिर वो वीडियो कॉल पर बात करने के साथ डिवाइस पर बने सिलिकॉन के होठों को चूम भी सकते हैं.

पढ़ें : रश्मिका मंदाना की आखिर क्यों की गई उर्फी जावेद से तुलना

इसमें जैसा मोशन होठ पर एक ओर  होगा, उसी के अजसी दूसरी ओर होठ  हिलेंगे. डिजाइन के प्रमुख आविष्कारक जियांग झोंगली के अनुसार वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ  लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप में थे लेकिन हम सिर्फ फोन से बात कर पाते थे. फिर मेरे अंदर इस डिवाइस को बनाने की ललक ने जन्म लिया.

बताते चले कि इस डिवाइस से होठों के मोशन के अलावा वो  आवाज भी निकल सकती है, जो दूर बैठा यूजर निकालेगा। हालांकि इस डिवाइस के बारे में  चीनी सोशल मीडिया वीबो पर लोगों ने टिप्पणी करते हुए  इसे अश्लील और डरावना कहा और इस बात का डर जताया कि इस डिवाइस को कम उम्र के बच्चे भी खरीद सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button