मनोरंजन
Trending

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा को नहीं मिल रहे दर्शक

'भूलभुलैया 2' के बाद कार्तिक आर्यन से दर्शकों की उम्मीदें बढ़ गई थीं।

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर और युवाओं के ‘आइकन’ अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ हाल ही में रिलीज हुई है। फिलहाल कार्तिक भले ही फैंस के बीच हवा में हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर एक अलग ही तस्वीर देखने को मिल रही है। ‘भूलभुलैया 2’ के बाद कार्तिक आर्यन से दर्शकों की उम्मीदें बढ़ गई थीं। हालांकि, अब ‘शहजादा’ का कलेक्शन देखकर फैंस को भी मायूसी हाथ लगी है। अब ‘शहजादा’ का दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है।

कार्तिक इन दिनों अपनी फिल्म शहजादा को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में उनके साथ कृति सेनन भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म ‘शहजादा’ की रिलीज से पहले कार्तिक ने इसका जमकर प्रमोशन किया था। इतना ही नहीं शहजादा का ट्रेलर दुबई के बुर्ज खलीफा पर भी दिखाया गया। फिल्म ने पहले दिन महज 6 करोड़ का बिजनेस किया। दूसरे दिन भी फिल्म सिर्फ 7 करोड़ रुपये ही कमा पाई है। दो दिनों में इस फिल्म ने महज 12-13 करोड़ का बिजनेस किया है।

पढ़े : बरेली के मौलाना ने कहा- स्वरा पहले इस्लाम करे कबूल, तब निकाह होगा जायज

कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ देशभर में 3000 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। ‘भूलभुलैया 2’ की सफलता के बाद दर्शकों की कार्तिक से उम्मीदें बढ़ गई थीं। फिल्म ‘शहजादा’ और ‘भूलभुलैया 2’ के ओपनिंग डे कलेक्शन का आधा भी नहीं कमा सकी। हॉलीवुड फिल्म ‘एंटमैन 3’ ने ‘शहजादा’ से ज्यादा कलेक्शन किया है।

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ अल्लू अर्जुन की साउथ फिल्म ‘अल्वैकुंठपुरम’ का रीमेक है। इसका निर्देशन रोहित धवन ने किया है। कार्तिक और कृति के अलावा, फिल्म में परेश रावल, मनीषा कोइराला और रोनित रॉय भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button