आवास विकास के दो निलंबित अधिकारियों के खिलाफ जाँच टीम गठित
दोनों अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए गए हैं। आवास विभाग ने जांच के लिए दो अलग-अलग अधिकारी नियुक्त किये हैं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद के मुरादाबाद कार्यालय के सम्पत्ति प्रबंधक अमित शुक्ल और बरेली जोन के उप आवास आयुक्त लक्ष्मण प्रसाद को निलम्बित किये जाने के बाद दोनों अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए गए हैं। आवास विभाग ने जांच के लिए दो अलग-अलग अधिकारी नियुक्त किये हैं।
आवास विकास परिषद को वित्तीय क्षति पहुंचाने और भ्रष्टाचार के आरोप में दो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। इसके तहत उप आवास आयुक्त लक्ष्मण प्रसाद के खिलाफ विभागीय जांच के लिए परिषद मुख्यालय के वित्त नियंत्रक को जांच अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह सम्पत्ति प्रबंधक अमित शुक्ला पर लगे आरोपों की जांच उप आवास आयुक्त लखनऊ जोन को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
बता दें कि अमित शुक्ल व लक्ष्मण प्रसाद पर परिषद के नियमों और उसके हित के विपरीत काम करते हुए वित्तीय क्षति पहुंचाए जाने, बाहरी व्यक्तियों से दुरभिसंधि करके नियम विरुद्ध आचरण करने तथा गैर जिम्मेदारीपूर्ण कार्य करने के मामले में आयी शिकायतों की जांच अपर आवास आयुक्त व सचिव नीरज शुक्ल तथा अपर आवास आयुक्त उदयभान त्रिपाठी की जांच टीम गठित की गयी थी।
पढ़े : उद्यमिता के क्षेत्र में महिलाओं को आगे बढ़ा रहा एकेटीयू
इस जांच टीम ने पिछले साल 28 जुलाई को अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपी थी। इस जांच रिपोर्ट का परीक्षण करने के बाद बीती 15 फरवरी को अमित शुक्ल व लक्ष्मण प्रसाद को निलंबित कर दिया गया था। अब इस प्रकरण में आगे की जांच कार्रवाई के लिए उपरोक्त दो जांच अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।
एलडीए के जेई निलम्बित : एलडीए के जूनियर इंजीनियर अंशू गर्ग को शासन ने निलम्बित कर दिया है। जेई पर प्राथमिकता वाले कार्यों में रुचि न लेने और विभाग के विरुद्ध बयान जारी करने का आरोप हैं। एलडीए उपाध्यक्ष ने शासन से जेई के निलम्बन के लिए करीब तीन माह पूर्व संस्तुति की थी। जेई की ओर से प्रदर्शन करने और मुख्यमंत्री से शिकायत करने का वीडियो वायरल हुआ था। प्रमुख सचिव आवास नितिन गोर्कण की ओर से इस संबंध में चिट्ठी जारी कर जूनियर इंजीनियर को निलम्बित कर दिया गया।