राज भवन में लगी पुष्प प्रदर्शनी में लगे स्टाल में दी गयी जानकारी
लखनऊ मेट्रो परियोजना में मेट्रो डिपो, मेट्रो आफिसर्स कॉलोनी, पॉलिटेक्निक चौराहा, के.डी सिंह बाबू स्टेडियम एवं अन्य एलिवेटड मेट्रो स्टेशनों के नीचे कुल 65000 वर्ग मीटर की ग्रीन बेल्ट तैयार की गई है।

लखनऊ। लखनऊ मेट्रो शहरवासियों को सुरक्षित यातायात की सुविधा दे ही रहा है साथ ही शहर के पर्यावरण की सेहत का भी ख्याल रख रहा है। यूपी मेट्रो की विभिन्न परियोजनाओं में अब तक कुल 1 लाख वर्ग मीटर की ग्रीन बेल्ट को तैयार किया गया है। लखनऊ मेट्रो परियोजना में मेट्रो डिपो, मेट्रो आफिसर्स कॉलोनी, पॉलिटेक्निक चौराहा, के.डी सिंह बाबू स्टेडियम एवं अन्य एलिवेटड मेट्रो स्टेशनों के नीचे कुल 65000 वर्ग मीटर की ग्रीन बेल्ट तैयार की गई है।
वहीं, कानपुर में भी मेट्रो डिपो एवं प्रॉयरिटी कॉरिडोर के 9 संचालित एलिवेटड मेट्रो स्टेशनों के नीचे कुल 35000 वर्ग मीटर की ग्रीन बेल्ट को विकसित किया गया है। लखनऊ मेट्रो प्रतिवर्ष 2 लाख लीटर वर्षा जल का संरक्षण करता है। मेट्रो डिपो में जीरो डिस्चार्ज फैसिलिटी की ऐसी व्यवस्था की गई है कि किसी भी प्रकार के प्रदूषण फैलाने वाले तत्व का बाहर उत्सर्जन ना हो सके।
पढ़े : नगर निगम में सुरक्षित नहीं जन्म-मृत्यु पंजीकरण के दस्तावेज
दूषित जल को पुन:प्रयोग में लाने के लिए संयंत्र लगाए गए हैं। यही नहीं मेट्रो डिपो में आटोमेटिक खाद्य मशीन लगाई गई है जहां वेस्ट को एकत्रित कर खाद में परिवर्तित कर उसका इस्तेमाल शहर को हरा-भरा बनाने में किया जा रहा है। राजभवन में लगी प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में यह जानकारी दी जा रही है।
साथ ही यहां टॉय ट्रेन, पेन समेत कई आकर्षक स्मृति चिह्न भी खरीदे जा सकते हैं। शुक्रवार को राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी मेट्रो रेल कापोर्रेशन के स्टॉल देखें। इस अवसर पर यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार और मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। हर साल की तरह इस बार भी उत्तर प्रदेश मेट्रो तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी में हिस्सा ले रहा है।
यूपी मेट्रो ने इसके पूर्व राज भवन पुष्प प्रदर्शनी में फूलों की सजावट और हार्टीकल्चर डिजाइन के लिए कई पुरस्कार हासिल किए हैं।
इस बार भी यूपी मेट्रो के हॉर्टीकल्चर विभाग ने प्रदर्शनी के विभिन्न वर्गों में हिस्सा लिया है। यूपी मेट्रो की स्टाल पर लखनऊ मेट्रो परियोजना की विशेषताएं बताई गयी ।