खेल
Trending

भारत क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शीर्ष पर

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद भारत के आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 115 अंक हो गए हैं। दूसरे स्थान पर पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम से ये चार अंक ज्यादा है।

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया पर नागपुर टेस्ट में बड़ी जीत का फायदा टीम इंडिया को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी मिला है। भारतीय टीम ताजा जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद भारत के आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 115 अंक हो गए हैं। दूसरे स्थान पर पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम से ये चार अंक ज्यादा है।

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है और उसके 106 अंक है। हालांकि इंग्लैंड के पास अपनी स्थिति सुधारने का भी मौका है। दरअसल, 16 फरवरी से शुरू हो रहे टेस्ट में उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। इस मैच में बेहतर प्रदर्शन से इंग्लैंड को प्वाइंट टेबल में फायदा हो सकता है।

ऑस्ट्रेलिया पर जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की रैंकिंग में भी बड़ा उछाल आया है। वहीं, फिलहाल भारतीय टीम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अभी नंबर-1 पर है।

पढ़े :  बीसीसीआई गिरा सकता है मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा का विकेट

अश्विन गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने के करीब पहुंच गए हैं। वह दूसरे नंबर पर है जबकि जडेजा भी रैंकिंग में ऊपर गए हैं। दोनों स्पिनरों ने नागपुर टेस्ट में संयुक्त रूप से 15 विकेट झटके थे और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को भारत की जीत में रोड़ा अटकाने का कोई मौका नहीं दिया।

अश्विन ने नागपुर टेस्ट की दूसरी पारी में 37 रन देकर पांच विकेट लिए थे। वहीं पहली पारी में 42 रन देकर तीन विकेट झटके थे। वर्तमान में, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस रैंकिंग में शीर्ष पर हैं लेकिन अश्विन उनसे सिर्फ 21 रेटिंग अंक पीछे रह गए हैं।

आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार वेस्टइंडीज के उभरते हुए स्पिनर गुडाकेश मोती जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में 19 विकेट लेकर केवल तीन टेस्ट के बाद 77 स्थान की छलांग लगाकर 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत के कप्तान रोहित शर्मा की भी बल्लेबाजों रैंकिंग में सुधार आया है। नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके शानदार शतक ने उन्हें बल्लेबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 10वें से ऊपर उठाकर आठवें स्थान पर पहुंचा दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button