क्राइम
Trending

पंजाब से बिहार ले जा रहे 1 करोड़ 20 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त

आरोपियों की गिरफ्तारी व बरामदगी मु0अ0सं0 79/2023 धारा 420, 467, 468, 471, भादवि व धारा 60, 63 आबकारी अधिनियम मे मुकद्दमा पंजीकृत किया।

लखनऊ। पंजाब से बिहार ले जाई जा रही 1 करोड़ 20 लाख की अवैध शराब को पुलिस ने पकडा । दरअसल पुलिस को जानकारी मिली थी कि अवैध मदिरा पंजाब से बिहार तस्करी कर ले जाई जा रही है, इसके बाद नाके बन्दी करते हुये पुलिस ने 1740 पेटी मे ब्लैक डॉट ग्रीन व्हिस्की (BLACK DOT FINEST GRAIN WHISKY) अबैध शराब के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है ।

फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी व बरामदगी मु0अ0सं0 79/2023 धारा 420, 467, 468, 471, भादवि व धारा 60, 63 आबकारी अधिनियम मे मुकद्दमा पंजीकृत किया।

सोनभद्र पुलिस ने पंजाब से बिहार मे तस्करी की जा रही अवैध शराब का बड़ा जखीरा जब्त किया है, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली थाना पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर रॉबर्ट्सगंज ओवर ब्रिज पर दो ट्रक में भरी करीब एक करोड़ 20 लाख रूपये से ज्यादा कीमत की अंग्रेजी शराब जब्त की है।

पढ़े : देवरिया : सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत

इस मामले में पुलिस ने पंजाब का एक व हिमांचल प्रदेश का दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी इस अवैध शराब को बिटामिन सप्लिमेंट की बार कोड से अरुणाचल प्रदेश के लिये बिलिन्ग बनाया था। बिलिन्ग बीटामीन सप्लिमेंट का बनाया हया था।
अवैध अंग्रेजी शराब 1740 बॉक्स की पैकिंग की आड़ में अरुणाचल प्रदेश ले जाना बता कर इस अवैध शराब को बिहार ले जाने वाले थे।

पुलिस ने बार कोड व बिलिन्ग की जांच के लिये सेल टेक्स व बीटामीन सप्लिमेंट के लिये आबकारी विभाग को बुला कर जांच कराई तो फर्जी निकला। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रॉबर्ट्सगंज थाना पुलिस ने बीती रात रॉबर्ट्सगंज ओवर ब्रिज पर चोपन की तरफ जा रही दो ट्रक HP 38 B 0575 व HP 72 5893 को रोककर उसके ड्राइवर से जब पूछताछ की तो उसने ट्रक में बीटामीन सप्लिमेंट के बॉक्स भरे होने का हवाला दिया।

पुलिस को मुखबिर की सूचना के आधार पर ट्रक की तलाशी ली, इस दौरान आरोपी ने बीटामीन सप्लिमेंट के बॉक्स जिस के बिल पंजाब से अरुणाचल प्रदेश ले जाने के बने हुए थे, उन्हें दिखा कर ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. फिर भी पुलिस ने कुछ बॉक्स को उतरवाकर उनकी चेकिंग की तो उनमें ब्रांडेड कंपनियों की अंग्रेजी शराब की बोतले मिली । दोनो ट्रकों मे से कुल 1740 पेटियां जब्त की गईं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button