खेल
Trending

नन्हें हाथों में हॉकी स्टिक और आंखों में पनप रहा देश के लिए खेलने का सपना

रविवार को ट्रायल आयोजित किया गया था. इस टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ी खासे उत्साहित थे. दरअसल ये वहीं टूर्नामेंट है जिसे खेलकर कई खिलाड़ी बाद में भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा भी बने हैं

लखनऊ। नन्हें हाथों में हॉकी और आंखों में मेजर ध्यानचंद बनने का सपना, ये नजारा था सीबी गुप्त मैदान का. जहा यूपी की अंडर-14 हॉकी टीम के ट्रायल में शामिल होने के लिए नौनिहाल हॉकी खिलाड़ियों की लाइन लगी थी.

दरअसल केडी सिंह बाबू सोसाइटी के तत्वावधान में हो रहे इस ट्रायल में लंबी-लंबी लाइन देखकर लगा कि ये तो क्रिकेट में ही होता है. हालांकि यहां हॉकी का ट्रायल हो रहा है. इस ट्रायल में हिस्सा लेने पूरे प्रदेश से लगभग 200 से ज्यादा खिलाड़ी पहुंचे थे. इनमे से कोई बरेली से था तो कोई कानपुर से था.

इस ट्रायल से यूपी टीम चुनी जाएगी जो केडी सिंह बाबू सोसायटी के तत्वावधान में 27 फरवरी से 5 मार्च तक पद्मश्री मोहम्मद शाहिद एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम गोमतीनगर में होने वाली 33वीं ऑल इंडिया केडी सिंह बाबू प्राइजमनी सब-जूनियर अण्डर-14 बालक हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेगी.

इसके लिए रविवार को ट्रायल आयोजित किया गया था. इस टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ी खासे उत्साहित थे. दरअसल ये वहीं टूर्नामेंट है जिसे खेलकर कई खिलाड़ी बाद में भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा भी बने हैं.

पढ़ें : बागेश्वर धाम में सजी 125 कन्याओं की डोली, 16 शृंगार के साथ विदा की गई दुल्हने

इस ट्रायल में गाजिपुर, करमपुर,देवरिया, गोरखपुर, प्रयागराज, मेरठ, बाराबंकी, गोंडा, हरदोई , रायबरेली, बाहराइज, बनारस, भदोही, आजमगढ़, प्रतापगढ़ जैसे शहरों से बच्चे आए थे.

खिलाडिय़ों का ट्रायल ओलम्पियन सुजीत कुमार,इमरानुल हक और मुकुल लाल शाह ले रहे हैं. ओलम्पियन सुजीत कुमार ने बताया कि ट्रायल में हिस्सा ले रहे खिलाडिय़ों की फिटनेस और हॉकी स्किल देखी जा रही है.

उन्होंने बताया कि चयनित खिलाड़ियों का एक हफ्ते का कैंप लगाया जायेगा और भरोसा है कि इस बार भी यूपी टीम अच्छा प्रदर्शन करेंगी. सुजीत कुमार ने बताया कि चयन में वही खिलाड़ी भाग ले रहे जिनकी उम्र 14 साल से कम है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button