
लखनऊ : मरीजो को आसानी से घर के करीब इलाज मिल सके, इसके लिए बड़ी पहल के तहत लखनऊ में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर खोले जायेंगे। योजना के अनुसार लखनऊ में 108 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खुलेंगे और पहले चरण में 42 सेंटर खेाले जाएंगे।
इसके लिए भवनों को किराए पर लेने की प्रक्रिया जारी है और 70 से 80 फीसदी तक भवन किराए पर लेने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
दरअसल इन सेंटर के किराए के भवनों में चलाने की योजना थी लेकिन कई महीने से किराया तय नहीं हो पाने के चलते सारी कवायद रुकी पड़ी थी और डीएम सर्किल रेट के अनुसार भवनों का किराया देना तय हुआ है।
जानकारी के अनुसार वेलनेस सेंटर का संचालन चार कमरों के भवन में कम चलेगा और जहां मरीजों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. यहाँ डॉक्टर की सलाह, जांच, दवा व भर्ती की सुविधा के साथ नियमित टीकाकरण व दूसरे जागरूकता कार्यक्रम भी संचालित होंगे।
पढ़ें : महिला प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स की ओर से खेलेंगे ये खिलाड़ी
सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल के अनुसार मरीजों को बेहतर इलाज देने सेंटर की अहम भूमिका होगी और मलिन बस्ती में फैलने वाली बीमारियों पर नियंत्रण करना आसान होगा। यहाँ चार बेड पर मरीजों की भर्ती भी होगी।
सीएमओ के प्रस्ताव के अनुसार जिला प्रशासन ने किराया तय किया है और इसके लिए नौ हजार से लेकर 40 हजार रुपए मासिक किराया दिया जायेगा। इसके लिए नेशनल हेल्थ मिशन ने 1400 स्क्वायर फीट मकान का किराया डीएम सर्किल रेट के अनुसार तय किया है और अधिकतम किराया 50 हजार रुपये मासिक देने का प्रावधान है।