अयोध्या में श्री रामजन्मोत्सव पर नौ दिन होंगे भव्य आयोजन, देखें रिपोर्ट
इसी के साथ चैत्र माह में हिंदू नववर्ष से शुरू होने वाले आयोजन के परंपराओं से जुड़ाव के लिए वार्षिक कैलेंडर भी बना रहा है

चैत्र माह में हिंदू नववर्ष से शुरू होने वाले इस नौ दिवसीय धार्मिक आयोजन के दौरान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट श्री रामजन्मोत्सव के भव्य स्तर पर आयोजन की योजना बना रहा है। रिपोर्ट के अनुसार चैत्र नवरात्रि की 22 मार्च से शुरुआत होगी और 30 मार्च को रामनवमी का महापर्व होगा।
इसमें नव संवत्सर की पूर्वसंध्या यानी 21 मार्च से रामकोट की परिक्रमा शुरू कर कार्यक्रम का श्रीगणेश होगा। इस बारे में विहिप के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने जानकारी दी।
इस दौरान अन्य कार्यक्रमों में खो -खो ,कबड्डी ,वालीबाल ,कुश्ती ,साइकिल रेस, नृत्य संगीत, युवा आचार्यों द्वारा राम कथा, रामलीला का मंचन सहित नुक्कड़ नाटक नौकायन और कई सांस्कृतिक आयोजन होंगे। वही ट्रस्ट की 84 कोस के स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने की योजना है।
पढ़ें : केदारनाथ-बदरीनाथ व चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को मिलेगा टाइम स्लॉट
इसी के साथ चैत्र माह में हिंदू नववर्ष से शुरू होने वाले आयोजन के परंपराओं से जुड़ाव के लिए वार्षिक कैलेंडर भी बना रहा है। इसकी तैयारी के लिए सरयू तट के किनारे बने श्री राम कथा संग्रहालय में संत-महंत और विविध सांस्कृतिक विधाओं से जुड़े रंगकर्मियों के साथ बैठक कर लोगों ने अपनी-अपनी राय रखी।
आयोजन के लिए ट्रस्ट ने श्रीरामजन्म महोत्सव समिति भी बनायी है। दरअसल पिछले सालों में में कोरोना प्रोटोकॉल के चलते सीमित दायरे में उत्सव मनाया गया था। इस कार्यक्रम के लिए बनी 11 लोगों की समिति चौरासी कोस के क्षेत्र में तहसील स्तर पर लोगों को जोड़ने का काम करेगी।