खेल
Trending

स्वर्ण विजेता भारतीय महिला हैंडबॉल टीम वापसी के बाद की गई सम्मानित

तृतीय वेस्ट एशियन (प्रेसिडेंट कप) महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

नई दिल्ली । भारतीय महिला हैंडबॉल टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अम्मान (जार्डन) में गत 7 से 14 फरवरी तक आयोजित तृतीय वेस्ट एशियन (प्रेसिडेंट कप) महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर देश का परचम लहरा दिया।

इस स्वर्णिम सफलता के साथ भारतीय महिलाओं का वापसी के बाद नई दिल्ली के आरके खन्ना टेनिस स्टेडियम में आयोजित एक भव्य समारोह में जोरदार स्वागत के साथ सम्मान किया गया।

हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के तत्वाधान में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि वरिष्ठ खेल प्रशासक अनिल खन्ना ने इन खिलाड़ियों का माल्यार्पण करके व पुष्प गुच्छ देकर उनको इस ऐतिहासिक सफलता के लिए बधाई दी।

मुख्य अतिथि वरिष्ठ खेल प्रशासक अनिल खन्ना ने खिलाड़ियों को अपने आशीर्वचन में कहा कि कि भारतीय टीम ने विरोधी टीमों को कड़ी टक्कर देते हुए शानदार प्रदर्शन किया। मुझे विश्वास है कि निकट भविष्य में आप के प्रदर्शन में और सुधार होगा और वर्ल्ड लेवल पर भी अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ने में सफल होंगे।

पढ़ें : बुलंद इरादों के साथ भारतीय महिला हैंडबॉल टीम जार्डन के लिए रवाना

इस दौरान मौजूद हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के अध्यक्ष ए.जगनमोहन राव व कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने भारतीय टीम की सराहना करते हुए सभी खिलाड़ियों व टीम कोचेज सचिन चौधरी, मोहम्मद तौहीद, प्रिया दीप सिंह और मैनजर परमेंद्र सिंह को भी बधाई दी।

टीम की इस सफलता पर हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के महासचिव डा.तेजराज सिंह व कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने भी शुभकामना दी । इस अवसर पर हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया की संयुक्त सचिव स्वाति शुक्ला, मुख्य कोच मोहिंदर लाल, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ज्योति शुक्ला, 100 स्पोर्ट्स की प्रतिनिधि हिमांशी नैन, पप्पल गोस्वामी व विवेक गिरी भी मौजूद थे।

कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय टीम ने गत 7 से 14 फरवरी तक अम्मान (जार्डन) में आयोजित इस चैंपियनशिप के अपने अंतिम लीग मैच में मेजबान जार्डन को रोमांचक मैच में 28-21 से हराते हुए सर्वोच्च 12 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता।

वही भारत की एमवीपी निधि शर्मा बेस्ट प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुनी गई। उन्होंने कहा कि इस चैंपियनशिप में पहली बार खेल रही भारतीय टीम ने अविजित रहते हुए एक भी मैच नहीं गंवाया और सभी 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की। वही मेजबान जार्डन ने 6 मैच में 4 जीत के चलते 8 अंक के साथ रजत पदक हासिल किया।

भारतीय टीम

निधि शर्मा, कीर्ति सिंह (उपकप्तान), देवी दीपा, काजल, प्रियंका ठाकुर, शालिनी ठाकुर, मिताली शर्मा, प्रिया कंवर राठौर, पूजा कंवर, चंपा, शैलजा शर्मा (कप्तान), हेम लता, प्रियंका, निक्की, मीनू, सिमरन, भावना, पायल, अरुला।

भवदीय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button