ग्लोबल इन्वेस्टर समिट : सबसे ज्यादा निवेश नवीकरण ऊर्जा क्षेत्र में, देखे चार्ट
33.50 लाख करोड़ से अधिक निवेश का प्रस्ताव, मिलेंगे लाखों रोजगार

लखनऊ: राजधानी में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में अच्छे खासे निवेश प्रस्ताव मिले है। इन निवेश प्रस्तावों का आंकलन करे तो सबसे ज्यादा निवेश नवीकरण ऊर्जा क्षेत्र में होगा और कुल निवेश की 15.47 फीसदी हिस्सेदारी इसी सेक्टर से है।
रोजगार की बात करे तो मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा 1549168 लोगों को रोजगार नौकरी मिलने का अनुमान है। वही इंडस्ट्रियल पार्क परियोजनाओं से बाद 1198349 रोजगार मिलने की उम्मीद है।
इस निवेश सम्मेलन से प्रस्तावित निवेश का आंकड़ा 33.50 लाख करोड़ से अधिक का हो गया है और अब एमओयू भी 18643 से बढ़कर 19058 हो गए हैं। इन सभी निवेश प्रस्ताव पर अमल होने से 9,38,2607 लोगों को रोजगार मिलने का आंकलन है।
रिपोर्ट के अनुसार कैसिस समूह की गौतमबुद्धनगर में इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट लगाने की योजना है जिससे एक लाख करोड़ का निवेश होगा और 30 हजार रोजगार मिलेंगे।
इसके अलावा जीएमआर समूह ने नवीकरण ऊर्जा में 40 हजार करोड़, आदित्य बिड़ला समूह ने 25 हजार करोड़ रुपये टेक्सटाइल मैन्यूफैक्चरिंग में व हिंदुजा समूह फिल्म व मीडिया नवीकरण ऊर्जा, ईवी में निवेश करेगा।
पढ़ें : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सीख, आज से ही करे कोशिश, अपने लक्ष्य मन मस्तिष्क में बनाये रखे
हालांकि जीएमआर आदित्य बिड़ला व हिंदुजा तीनों कंपनियों ने ये नहीं बताया कि उनके निवेश से कितने रोजगार का सृजन होगा। दूसरी ओर रिलायंस कंपनी एमआरओ, टेलीकाम व इंफ्रास्ट्रक्चर में 5 हजार करोड़ का निवेश करेगी।