अमीरों की लिस्ट में एलन मस्क ने लगाई छलांग
एलन मस्क की कुल संपत्ति 28 फरवरी, 2023 को एलन मस्क की कुल संपत्ति 187 अरब डॉलर (करीब 15.14 लाख करोड़ रुपये) आंकी गई है. यानि 2023 में दो महीने में ही उनकी संपत्ति 50 अरब डॉलर यानी लगभग 4 लाख करोड़ रुपये बढ़ गयी है

नई दिल्ली. सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क ने नुकसान का हवाला देकर बड़े पैमाने पर नौकरी से लोगों को हटाया था और उन्हें कई विवादों और आलोचनाओं का भी खासा शिकार होना पड़ा था.
हालांकि 51 साल के एलन मस्क फिलहाल 3 बड़ी कंपनियों के मालिक है और उन्होंने ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की ताजा लिस्ट में एक बार फिर अपना दबदबा बना लिया है. दरअसल वो अब एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर आदमी हो हैं. उन्होंने लगभग एक साल बाद फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट को पछाड़ा है.
पढ़ें : भारत के इस शहर में दो साल में 400 भूकंप के झटके, अब ये है लोगों का हाल
वैसे मस्क को दोबारा नंबर 1 बनाने में टेस्ला के शेयरों की बड़ी भूमिका रही है. रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला इंक के शेयरों की कीमत 2023 के सिर्फ दो महीने में 90 फीसदी चढ़ चुकी है, जिससे एलन मस्क की संपत्ति तेजी से बढ़ी है.
एलन मस्क की कुल संपत्ति 28 फरवरी, 2023 को एलन मस्क की कुल संपत्ति 187 अरब डॉलर (करीब 15.14 लाख करोड़ रुपये) आंकी गई है. यानि 2023 में दो महीने में ही उनकी संपत्ति 50 अरब डॉलर यानी लगभग 4 लाख करोड़ रुपये बढ़ गयी है, जो 36 फीसदी की तेज बढ़ोतरी है.
हालांकि टि्वटर की डील पूरी करने के बाद से ही दबाव में चल रहे एलन मस्क सबसे ज्यादा नुकसान का रिकॉर्ड भी बना चुके हैं. जानकारी के अनुसार 2022 में उनकी कुल संपत्ति में करीब 200 अरब डॉलर की गिरावट दिखी थी.
2023 की शुरुआत में मस्क की कुल संपत्ति 137 अरब डॉलर आंकी गई थी. लेकिन दो महीने में ही उन्होंने 50 अरब डॉलर कमा लिए और सबसे तेजी से संपत्ति बढ़ाने वाले अरबपति बन गए हैं. बताते चले कि टि्वटर को छोड़कर एलन मस्क की दोनों कंपनियां काफी तेजी से ग्रोथ कर रही हैं.
इसमें इलेक्ट्रिक कार और सोलर बैटरी बनाने वाली टेस्ला सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाली कंपनी है. वहीं स्पेस एक्स भी नासा के साथ मिलकर काम कर रही है. अब सोशल नेटवर्किंग कंपनी टि्वटर की भी मस्क ने अक्टूबर 2022 में 44 अरब डॉलर में खरीद की थी.