
अंकारा: तुर्किए में आये भूकंप के चलते भरी तबाही मचने की रिपोर्ट है। दक्षिण तुर्की में आये 7.8 तीव्रता के इस भूकंप के चलते 1,700 से अधिक इमारतें ढहने के साथ भारी जान माल के नुकसान की भी रिपोर्ट बताई जा रही है।
रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा तुर्की के दक्षिण में गाजियानटेप में तेज झटके महसूस किए गए और रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई। वही झटके तुर्की से लेकर सीरिया तक महसूस किये गए. नूर्दगी से 23 किलोमीटर पूर्व की ओर यह झटके महसूस किए गए।

दूसरी ओर समाचार एजेंसी अनुसार इस विनाशकारी भूकंप से तुर्की और सीरिया में अब तक कम से कम 300 लोगों की मौत हो चुकी है। वही हालत देख कर लग रहा है कि ये आंकड़ा और बढ़ सकता है। रिपोर्ट के अनुसार तुर्की में लगभग 2,300 लोग घायल हुए हैं।
Notable quake, preliminary info: M 7.8 – 23 km E of Nurdağı, Turkey https://t.co/7FmwNH1CLG
— USGS Earthquakes (@USGS_Quakes) February 6, 2023
देश के उपराष्ट्रपति फिएट ओकटे का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया गया कि 10 शहरों में 1,700 से अधिक इमारतें क्षतिग्रस्त हो हुई हैं। इसके अलावा सीरिया में कम से कम 237 लोगों के मारे जाने और 639 के घायल होने की रिपोर्ट है। इसके अलावा इस्राइल और लेबनान में भी कई मौतों का अंदेशा है।

वही तुर्की में सऊदी अरब दूतावास की ओर से सात नागरिकों की मौत की जानकारी दी गई है। वही तुर्की में रेस्क्यू ऑपरेशन में कई कई एजेंसियां लोगों को बचाने में लगी है और बहुत सारी जमींदोज़ इमारतों के अंदर लोगों के दबे होने की भी रिपोर्ट है।
🇹🇷 New videos coming in reveal the extent of damage caused by the earthquake in #Turkey. The depth was 17.9 km. pic.twitter.com/xtw7yfUSlb
— The informant (@theinformantofc) February 6, 2023
इसके साथ इजरायल, फिलिस्तीन, साइप्रस, लेबनान, इराक में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस मामले में यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार भूकंप का केंद्र गाजियांटेप से लगभग 33 किलोमीटर (20 मील) और नूरदगी शहर से लगभग 26 किलोमीटर (16 मील) दूर था। यह 18 किलोमीटर (11 मील) की गहराई पर केंद्रित था।
पढ़ें : तीन ग्रैमी जीतने वाले एकमात्र भारतीय बने रिकी केज
इस बारे में सोशल मीडिया पर कई वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं जिसमे लोग यहां-वहां भागते हुए दिख रहे हैं और बड़ी-बड़ी इमारतें जमींदोंज होती नजर आ रही हैं।
तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने इस मामले में ट्विटर पर लिखा कि भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में खोज और बचाव दलों को तुरंत भेजा गया। हमें उम्मीद है कि हम इस आपदा को एक साथ जल्द से जल्द और कम से कम नुकसान के साथ पार कर लेंगे।
इससे पहले तुर्की की सीमा के पास उत्तर-पश्चिम ईरान में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी।