लखनऊ में यहाँ बनेगी डाइनिंग स्ट्रीट, लोगों को मिलेगा नाइट लाइफ का मजा
रिपोर्ट के अनुसार फाइन डाइनिंग स्ट्रीट लगभग 6 एकड़ में 350 करोड़ रुपये की जमीन पर बनेगा और इस स्ट्रीट के ठीक सामने इकाना स्टेडियम और बगल में एक बड़ा शॉपिंग मॉल है

लखनऊ. आने वाले समय में नवाबों के शहर लखनऊ के लोग नाइट लाइफ का मजा ले सकेंगे और इसमें खाने पीने के साथ ही बार की भी सुविधा मिलेगी।
लखनऊ के लोगों को इन सब का मजा 12 महीने, 24 घंटे और सातों दिन मिलेगा। दरअसल आने वाले समय में लखनऊ विकास प्राधिकरण की सीजी सिटी में फाइन डाइनिंग स्ट्रीट बनाने की योजना है। यानि लखनऊ आने वाले लोग भी दिल्ली, गोवा, मुंबई और गुरुग्राम जैसे शहरों की नाइट लाइफ की तरह मजा कर सकेंगे।
रिपोर्ट के अनुसार फाइन डाइनिंग स्ट्रीट लगभग 6 एकड़ में 350 करोड़ रुपये की जमीन पर बनेगा और इस स्ट्रीट के ठीक सामने इकाना स्टेडियम और बगल में एक बड़ा शॉपिंग मॉल है।
इसके अलावा एयरपोर्ट 16 किलोमीटर दूर है। लखनऊ विकास प्राधिकरण के कमर्शियल डिवीजन हेड अमित कुमार राठौर के अनुसार लखनऊ में बड़ी संख्या में आने वाले पर्यटक रात में ये शहर देखना चाहते हैं लेकिन अभी शहर रात में पूरा बंद हो जाता है. अब आने वाले समय में लोग किसी भी समय परिवार के साथ जा सकेंगे।
पढ़ें : जापान का एचएमआई ग्रुप वाराणसी,आगरा व अयोध्या सहित 30 प्रमुख शहरों में खोलेगा होटल
बताते चले कि प्राधिकरण के एक अन्य अधिकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने हैदराबाद दौरे पर वहां फाइन डाइनिंग स्ट्रीट देखी थी।
उसे देखकर वह बेहद प्रभावित हुए और वापसी के बाद अधिकारियों के साथ बैठक की और ऐसी ही स्ट्रीट लखनऊ में भी बनाने का आदेश दिया था। इसी के बाद प्राधिकरण जमीन की तलाश कर रहा था और अब सीजी सिटी की जमीन पर उसने मुहर लगा दी है।