धर्मराज्यसेवा
Trending

केदारनाथ-बदरीनाथ व चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को मिलेगा टाइम स्लॉट, जाने उत्तराखंड सरकार की योजना

वैष्णोदेवी मंदिर की तर्ज पर लागू हो रही इस व्यवस्था में टाइम स्लॉट सिस्टम को लागू करने के लिए चारों धाम में स्पेशल वाइफाई जोन बनाये जायेंगे और चारों धाम से पहले चार छोटे कस्बों में भी वाईफोन सेंटर बनेंगे

देहरादून : हिन्दुओं के पवित्र तीर्थ स्थलों में केदारनाथ-बदरीनाथ का अहम् स्थान है. हालांकि अभी तक यहाँ जाने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए घंटों कतार में लगना पड़ता था. इससे लोगों को काफी दिक्कत होती थी.

हालांकि उत्तराखंड सरकार ने के बड़ी योजना बनाई है जिसके चलते तीर्थ यात्रियों को मंदिरों में दर्शन में आसानी होगी. इस योजना के चलते हर श्रद्धालु को धाम में दर्शन के लिए तय समय मिलेगा और इस टाइम स्लॉट में ही वो दर्शन के लिए आएंगे.

वैष्णोदेवी मंदिर की तर्ज पर लागू हो रही इस व्यवस्था में टाइम स्लॉट सिस्टम को लागू करने के लिए चारों धाम में स्पेशल वाइफाई जोन बनाये जायेंगे और चारों धाम से पहले चार छोटे कस्बों में भी वाईफोन सेंटर बनेंगे.

इस बारे में पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे के अनुसार धाम आने वाले हर यात्री का क्यूआर कोड स्कैन कर उसे तय दिन के आधार पर 10 से 12 विभिन्न टाइम स्लॉट में एक मिलेगा और वो तय समय के अनुसार दर्शन के लिए मुख्य मंदिर आ सकेंगे.

उन्होंने कहा कि वाईफाई जोन के लिए कुछ दूरसंचार कंपनियों से बातचीत अंतिम दौर में है. 11 स्थानों पर वाईफाई जोन प्रस्तावित हैं और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के सकारात्मक परिणाम मिल रहे है. ये केदारनाथ-बदरीनाथ सहित चारधाम यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी राहत होगी.

वही श्रद्धालु दर्शन के बाद बचे समय में आराम, ट्रैकिंग आदि कामों में कर सकेंगे. यही नहीं कोई यात्री यदि तय टाइम स्लॉट में नहीं आ पाता तो उसकी पर्यटक मित्र सहायता करेंगे जिनकी नियुक्ति की जा रही है. ये पर्यटक मित्र ऐसे यात्रियों की तत्काल सूचना अपडेट करेंगे, जिससे यात्री को अगले स्लॉट में शामिल किया जा सके.

इससे पैदल यात्रियों को फायदा होगा, जो स्लॉट तय होने के बाद अपनी सुविधानुसार सफर शुरू कर सकते हैं. धाम में आने के बाद वो कतार में दिए जाने वाले समय का उपयोग अन्य कार्यों में भी कर सकते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार चारधाम यात्रा के लिए चार दिन के अंदर लगभग एक लाख श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा चुके है.

पढ़ें : चंदौली का विकास पर्यटन स्थल के तौर पर होगा, ईको टूरिज्म का हब बनाने की योजना 

पर्यटन विभाग के अनुसार अब तक केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के लिए 97 हजार 60 लोग करा चुके हैं. इसमें केदारनाथ धाम के लिए शुक्रवार शाम तक 53 हजार 293 और बदरीनाथ के लिए 43 हजार 767 रजिस्ट्रेशन हो चुके है. वही सफ़र के लिए केदारनाथ पैदल मार्ग पर भैरव गदेरे में मजदूर 6 फीट बर्फ काटकर रास्ता बना रहे हैं.

गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी भैरव गदेरे में ही बर्फ हटाने का काम किया गया. जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के अनुसार रोज 100 से 200 मीटर बर्फ हटाई जा रही है. डीडीएमए के अवर अभियंता सुरेंद्र सिंह रावत के अनुसार बर्फ हटाने वाले मजदूरों की संख्या 40 से बढ़ाकर 60 कर दी गई है.

श्रद्धालु ऐसे करा सकते है पंजीकरण

केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं को पंजीकरण के लिए चार विकल्प मिलेंगे, इसमें श्रद्धालु वेबसाइट, व्हाट्सअप नंबर, टोल फ्री नंबर के साथ ही मोबाइल एप से पंजीकरण करा सकते है. पर्यटन विभाग के अनुसार श्रद्धालु वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर पंजीकरण करा सकेंगे.

इसके अलावा व्हाट्सअप नंबर 8394833833 के साथ टोल फ्री नंबर 01351364 और मोबाइल एप touristcareuttarakhand को डाउनलोड कर भी पंजीकरण कराया जा सकता है.

फिलहाल पहले चरण में केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के लिए ही पंजीकरण हो रहे है. वही पहले नवरात्र के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने का समय तय होते ही चारों धामों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया चालू कर दी जाएंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button