उत्तर प्रदेशलखनऊ
Trending

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रमुख सचिव को दिये निर्देश, बोले-पोर्टल पर दर्ज करें योजनाओं की जानकारी 

प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों व सरकारी अस्पतालों में उपचार की सेवाओं को विस्तार देने में कोई लापरवाही न बरतें। इमरजेंसी में मल्टी पैरामॉनीटर लगाये जाएं।

लखनऊ। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बुधवार को प्रमुख सचिव को निर्देश दिए कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में संचालित योजनाओं को तय समय में पूरा कर लिया जाए। प्रमुख सचिव की ओर से प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को पत्र जारी कर कहा है कि विभिन्न मदों में जारी की गई धनराशि के उपयोग की जानकारी दें।

उन्होंने कहा कि 13 फरवरी से विशेष टीकाकरण पखवाड़ा शुरू हुआ है। निर्देश दिए हैं कि छूटे हुए सभी  बच्चों को टीका जरूर लगे। केयर एप्लीकेशन ऐप पर अस्पतालों एवं सीएचसी के उपकरणों की उपलब्धता भी दर्ज करें। संबंधित अस्पताल व सीएचसी के इंचार्ज को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि छाया (वीएचएनडी) योजना के तहत कैंपों में सभी पात्र दंपत्तियों, गर्भवती महिलाओं एवं किशोरियों की उचित देखरेख होनी चाहिए।

पढ़े : रूस की वेरोनिका बनीं प्रतापगढ़ के अमित की दुल्हन, खूब किया डांस

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों व सरकारी अस्पतालों में उपचार की सेवाओं को विस्तार देने में कोई लापरवाही न बरतें। इमरजेंसी में मल्टी पैरामॉनीटर लगाये जाएं। बेड पर ही मरीजों को आक्सीजन की सुविधा उपलब्ध करायी जाये। इमरजेंसी आपरेशन थिएटर का 24 घंटे संचालन हो। इमरजेंसी पैथोलॉजी जांचें हों। रोगी कल्याण समिति के बजट का मरीजों के हितों में इस्तेमाल करें। डिप्टी सीएम ने कहा कि रोगियों को उपचार उपलब्ध कराने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये।

आईसीयू में गंभीर रोगियों को भर्ती किया जाये। किडनी के जरूरतमंद रोगियों को डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई जाये। सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मुफ्त दवा और जांच की सुविधा सुनिश्चित की जाये। उपमुख्यमंत्री पाठक ने निर्देश दिए कि सरकारी अस्पतालों में सुबह आठ से एक बजे तक ओपीडी पर्चे बनाये जाएं। पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी जांच की सुविधा मरीजों को 24 घंटे उपलब्ध हों।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button