
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया जो दिल्ली के शराब नीति मामले में मुख्य आरोपी के तौर पर नामजद है. उनकी इस समय सीबीआई के सामने पेशी हो रही है.
वही स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय जाने से पहले राजघाट पहुंचे सिसोदिया ने महात्मा गांधी को समाधि स्थल पर नमन किया. उन्होंने इस दौरान अपने को भगत सिंह का अनुयायी बताते हुए कहा कि कि वो जेल जाने से डरते नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि वो देश के लिए शहीद हुए थे तो हम तो झूठे आरोपों के लिए जेल जाना बहुत छोटी चीज है. मैं पत्रकारिता कर रहा था. अच्छी जिंदगी चल रही थी, वो सबकुछ छोडक़र केजरीवाल के साथ आया. मैंने पूरे जीवन ईमानदारी के साथ काम किया. मुझे झूठे आरोपों में जेल भेजा जाएगा.
पढ़ें : पुराने लखनऊ के चौक स्टेडियम को ऐसे मिलेगी आधुनिक पहचान, पढ़ें रिपोर्ट
मुझे जेल जाने से डर नहीं लगता, लेकिन मेरी वाइफ घर पर अकेली है. वो बीमार रहती है. वैसे सिसोदिया पहले ही आशंका जता चुके है कि जांच एजेंसी आज उन्हें हिरासत में सकती है, उन्होंने भाजपा और केंद्र सरकार पर बदला लेने के लिए सीबीआई का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया था.
दरअसल सीबीआई ने सिसोदिया को पिछले रविवार को पूछताछ के लिए तलब किया था, लेकिन तब उन्होंने अपनी कुछ व्यस्ताओं के चलते पूछताछ टालने का अनुरोध किया था जसी पर सीबीआई ने उनसे 26 फरवरी को पेशी के लिए बुलाया था.
वही -मनीष सिसोदिया के सीबीआई मुख्यालय जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ”मनीष चिंता न करिए, हम आपके परिवार का ख्याल रखेंगे.”