एजुकेशन
Trending

उद्यमिता विकास के लिए लिया जायेगा लविवि के समाज कार्य के संकाय का सहयोग

लखनऊ विश्वविद्यालय में 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020' पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में रोजगारपरक शिक्षा को बढ़ावा देने और शिक्षा के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास पर चर्चा शुक्रवार को हुई।

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020’ पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में रोजगारपरक शिक्षा को बढ़ावा देने और शिक्षा के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास पर चर्चा हुई। इस मौके पर समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने कहा कि समाज कल्याण विभाग समाज के अंतिम पायदान पर खड़े नागरिकों तक समाज कल्याण विभाग योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य करता है।

योजनाओं का लाभ सभी को बिना भेदभाव के मिल सके। इसके लिए आवश्यक है कि सामाजिक कार्य के क्षेत्र में योगदान देने वाले विशेषज्ञों को मदद ली जाये। लखनऊ विश्वविद्यालय और टाटा इंस्टीट्यूट्स आॅफ सोशल साइंस जैसे संस्थानों के विशेषज्ञ जमीनी सत्यता तलाशने, शोधपत्र तैयार करने और योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में समाज कल्याण विभाग की मदद करेंगे। इस मौके पर समाज कल्याण मंत्री ने कहा प्रशिक्षित समाज सेवक एक प्रोजेक्ट के रूप में समाज की बुनियादी समस्याओं की पहचान कर उचित समाधान सोचकर उन्हें क्रियान्वित कर सकता है।

शिक्षा के साथ-साथ प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना में उद्यमिता विकास के कार्यों में समाज कार्य संकाय का सहयोग लिया जाएगा। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सर्वोदय विद्यालयों में शिक्षा को और कैसे बेहतर किया जाये, इसमें भी समाज कार्य संकाय का योगदान लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि विभाग इस बात पर विचार कर रहा है कि विभागीय नौकरियों में समाज कार्य की डिग्री अनिवार्य की जाये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button