चंदौली का विकास पर्यटन स्थल के तौर पर होगा, ईको टूरिज्म का हब बनाने की योजना
चंदौली शहर प्राकृतिक संपदा के लिए फेमस है और यहाँ के नेचुरल ब्यूटी और वाटर फाल की भी खासी चर्चा है

दुनिया के सबसे पुराने जीवंत शहर और भारत की अध्यात्मिक व सांस्कृतिक राजधानी काशी के पड़ोसी जिले चंदौली की पहचान अब पर्यटन स्थल के तौर पर होगी. रिपोर्ट के अनुसार योगी सरकार की योजना चंदौली को ईको टूरिज्म का बड़ा हब बनाने की है।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार जिलाधिकारी चंदौली ने ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए राजदरी और देवदरी के लिए 2-2 करोड़ के तीन प्रोजेक्ट की मंजूरी के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है।
इसके तहत वाटरफाल पर स्काई वॉक, जिप लाइन, क्लिफ स्विंग और चंद्रकांता थीम पार्क के साथ अन्य एडवेंचर्स जैसी चीजे बनाने की योजना है। यूपी सरकार की योजना राजदारी में भी ईको टूरिज्म के तौर पर विकसित करने की है. रिपोर्ट को माने तो चंदौली का नौगढ़ इलाका ईको टूरिज्म के बड़े केंद्र के रूप में उभरने जा रहा है।
यहां पूर्वांचल का पहला स्काई वॉक देवदरी वाटरफॉल में जल्द बनाया जायेगा। दूसरी ओर योगी सरकार का चंद्रप्रभा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को ईको टूरिज्म के तौर पर विकसित करने पर ध्यान है।
पढ़ें : “भारतीय खेल” पुस्तक परंपरागत खेलों को आगे बढ़ाने में होगी अत्याधिक उपयोगी : राज्यपाल
रिपोर्ट के अनुसार चंदौली की निवर्तमान जिलाधिकारी ईशा दुहन ने जानकारी दी थी कि चंद्रप्रभा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के अंतर्गत राजदरी- देवदरी में विकास करने की योजना है। देवदरी पर ग्लास ब्रिज बनाया जाना है, जिस पर पर्यटक स्काईवॉक कर सकेंगे और पूरे देवदरी के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठा सकेंगे।
इसके साथ ही जिप लाइन, क्लिफ स्विंग, अय्यारी और रहस्य के लिए मशहूर चंद्रकांता थीम पार्क और अन्य एडवेंचर्स गतिविधियों, फूड कोर्ट और टूरिस्ट इंटरप्रिटेशन सेंटर का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
ईको टूरिज्म बनने से राजदरी में भी स्थानीय उत्पादों से ईको शॉप बनाकर स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा। इसके साथ रॉक क क्लाइम्बिंग, टायर नेट वाल, कमांडो नेट वाल, गजिबो, ईको रिसोर्ट की भी सुविधा के साथ एडवेंचर टूरिज्म की भी सुविधा मिलेगी।
चंदौली के राजदरी-देवदरी ईको टूरिज्म के विकसित होने से यहां के स्थानीय लोगों की आर्थिक तौर पर मजबूती मिलेगी। बताते चले कि चंदौली शहर प्राकृतिक संपदा के लिए फेमस है और यहाँ के नेचुरल ब्यूटी और वाटर फाल की भी खासी चर्चा है।
वही वाराणसी से लगभग 70 किलोमीटर दूर राजदरी-देवदरी वाटर फाल के विकास से पूर्वांचल के लोगों को एक बेहतरीन आउटिंग और पिकनिक स्पॉट की सौगात मिलेगी।