दुनियाराज्य
Trending

बजट अमृत काल : जनता को कितनी राहत, कितनी होगी बेहाल, देखे रिपोर्ट

नौकरीपेशा वर्ग को व्यक्तिगत कर  में राहत, अब 7 लाख तक की सालाना आय टैक्स-फ्री 

केंद्र सरकार द्वारा इस बार साल 2023 के बजट में नौकरीपेशा के साथ मिडिल क्लास के लोगों पर भी खासा ध्यान दिया गया है। इसमें नौकरीपेशा वर्ग को व्यक्तिगत कर  में बड़ी राहत के चलते  नई कर व्यवस्था में  7 लाख तक की सालाना आय टैक्स-फ्री हो गई है. इससे पहले यह छूट 5 लाख तक थी।

साल 2024 में लोकसभा चुनाव  के मद्देनजर मोदी सरकार ने इस बार केंद्रीय बजट 2023 में  लोगों का ख्याल रखने की ख़ासी कोशिश की है। वही पुरानी कर व्यवस्था में  छूट की सीमा अब 2.5 लाख से बढ़ाकर 3 लाख तक कर दी गई है।

दूसरी ओर टैक्स स्लैब में बदलाव के चलते अब 0 से 3 लाख रुपये- 0, 3 से 6 लाख रुपये – 5 फीसदी, 6 से 9 लाख रुपये – 10 फीसदी, 9 से 12 लाख रुपये – 15 फीसदी, 12 से 15 लाख रुपये – 20 फीसदी और 15 लाख से ऊपर की सालाना आय पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा।

वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा अब 4.5 लाख से बढ़कर 9 लाख

आज संसद में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने  घोषणा की  कि वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा अब 4.5 लाख से बढ़कर 9 लाख होगी। उन्होंने ये भी बताया कि इलेक्ट्रिक वाहन, खिलौने, साइकिल और ऑटोमोबाइल सहित स्वदेशी मोबाइल सस्ते होंगे।

वहीं, चिमनी, कुछ मोबाइल फोन और कैमरे के लैंस, सिगरेट सोना, चांदी, प्लेटिनम महंगे होंगे। वित्त मंत्री के अनुसार ‘हमारा आर्थिक एजेंडा नागरिकों के लिए अवसर सुविधाजनक बनाने, विकास और रोजगार सृजन को तेज गति देने और व्यापक आर्थिक स्थिरता मजबूत करने पर केंद्रित है।

बजट में टैक्स स्लैब
  • 0 से 3 लाख रुपये- 0
  • 3 से 6 लाख रुपये – 5%
  • 6 से 9 लाख रुपये – 10%
  • 9 से 12 लाख रुपये – 15%
  • 12 से 15 लाख रुपये – 20%
  • 15 लाख से ऊपर – 30%

महिला सम्मान बचत पत्र योजना में ये होगा खास

वित्त मंत्री ने महिलाओ के लिए खास महिला  बचत पत्र योजना शुरू करने की घोषणा की का ऐलान किया है। वही वरिष्ठ नागरिकों के लिए 15 लाख तक की लिमिट को बढ़ाकर 30 लाख होगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  के अनुसार महिला सम्मान बचत पत्र योजना में महिलाएं 2 साल तक 2 लाख रुपये का निवेश कर सकेंगी।  महिलाओं के लिए अपनी तरह की इस पहली स्कीम में  जमा पर टैक्स में छूट होगी और  7.5 फीसदी का रिटर्न मिलेगा।

पीएम आवास योजना के बजट में 66 फीसदी की वृद्धि

मोदी सरकार में गरीबों का खासा फायदा होगा। वित्त मंत्री के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना का बजट 66 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 79000 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में  2 लाख करोड़ रुपये केंद्र सरकार दे रही है। हमने अंत्योदय योजना में गरीबों के लिए मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति एक वर्ष के लिए बढ़ाई है।

कर छूट की सीमा बढ़कर 3 लाख रुपए

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  के अनुसार  2020 में 2.5 लाख रुपये से शुरू होने वाले 6 आय स्लैब के साथ नई व्यक्तिगत आयकर व्यवस्था की शुरुआत हुई थी। अब इस व्यवस्था में कर ढांचे को बदलने का प्रस्ताव करती हूं, स्लैब की संख्या घटाकर 5 कर दी  है और कर छूट की सीमा बढ़ाकर 3 लाख रुपये की गई है।

कृषि सहित इन वस्तुओं पर  बुनियादी सीमा शुल्क दर की संख्या अब 13 फीसदी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मैं कपड़ा और कृषि के अलावा अन्य वस्तुओं पर बुनियादी सीमा शुल्क दरों की संख्या को 21 फीसदी से घटाकर 13 फीसदी करने का प्रस्ताव करती हूं।

इसके चलते खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल सहित कुछ वस्तुओं पर मूल सीमा शुल्क, उपकर और अधिभार में मामूली बदलाव के साथ सिगरेट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ गई है।

पढ़ें : इस राज्य में अब ‘नमस्कार’ नहीं, ‘जोहार’ बोलना पड़ेगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button