राजनीतिराज्य
Trending

भाजपा की कौसर जहां बनीं दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष

आप उम्मीदवार की हार से  केजरीवाल को लगा झटका

नई दिल्ली : दिल्ली में मेयर चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच इस समय जमकर बवाल चल रहा है। इससे पहले ही दिल्ली हज कमेटी के चुनावों में भाजपा ने बाजी मार ली है।

इन चुनावों में भाजपा की मुस्लिम नेता कौसर जहां जीत के साथ दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष चुन ली गयी। इस पद के लिए चुनाव जीतने वाली दूसरी महिला कौसर को तीन वोट मिले जिसमें गौतम गंभीर, साद और एक उनका खुद का वोट था जबकि कांग्रेस की सदस्य दानिश वोटिंग से गैरहाजिर रहीं।

इस कमेटी में आप के विधायक अब्दुल रहमान और हाजी यूनुस भी सदस्य हैं। इस कमेटी के कुल छह सदस्य में से बीजेपी और ‘आप’ के दो-दो सदस्य के साथ मुस्लिम धर्मशास्त्र विशेषज्ञ मोहम्मद साद और कांग्रेस पार्षद नाजिया दानिश भी हैं जबकि भाजपा के सांसद गौतम गंभीर भी हैं।

पढ़ें : लखनऊ सहित यूपी के इन शहरों में बढ़ गए पेट्रोल व डीजल के रेट

इस जीत के साथ दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के अनुसार कौसर जहां की जीत से पता चलता है कि मुसलमानों का पार्टी पर भरोसा और विश्वास बढ़ गया है।

जीत के बाद वीरेंद्र सचदेवा ने ट्वीट किया, ‘सुश्री कौसर जहां को दिल्ली हज कमेटी का चेयरमैन चुने जाने पर बधाई। दिल्ली हज कमेटी में भाजपा से जुड़े प्रत्याशी की जीत से साफ़ है अब मुस्लिम समुदाय भी देश के विकास की धारा नरेंद्र मोदी से जुड़ने को आतुर हैं।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button