मनोरंजनलाइफस्टाइलसेवा
Trending

मुश्किलों भरा सफ़र तय कर इस मुकाम तक पहुंचे है बिग बॉस 16 विनर एमसी स्टैन

पुणे के मिडिल क्लास मुस्लिम परिवार के स्टैन का गरीबी में गुजरा बचपन

बिग बॉस 16 के विजेता एमसी स्टैन इस समय शोहरत की बुलंदियों पर है लेकिन उनका यहाँ तक का सफ़र आसन नहीं रहा है, महाराष्ट्र के पुणे शहर में 30 अगस्त 1999 को जन्मे एमसी स्टैन का असली नाम अल्ताफ शेख है. पुणे की मिडिल क्लास मुस्लिम परिवार में पैदा हुए स्टैन ने सफलता के लिए खूब संघर्ष किया है.

सफलता के लिए खूब किया संघर्ष, कई रातें सड़कों पर गुजारी

एमसी स्टैन का असली नाम अल्ताफ शेख है और उन्होंने बचपन में खूब संघर्ष किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एमसी स्टैन के पिता महाराष्ट्र पुलिस में काम करते हैं और उनका बचपन गरीबी पर गुजरा है. स्टैन ने मीडिया को एक इंटरव्यू में बताया कि स्ट्रगल के दौर में उन्होंने पैसों की खासी कमी का सामना किया था.

ऐसे ही एक समय ऐसा भी रहा कि जब उन्होंने कई रातें सड़कों पर गुजारी है. फिर धीरे-धीरे उनका संघर्ष का परिणाम भी मिला और 5 सालों में ही उनके गानों की पहुंच पूरे देश में हो गयी. उन्होंने साल 2018 में ‘वाटा’ नाम का अपना गाना रिलीज किया.

हालांकि ये गाना कुछ खास नहीं चल सका लेकिन एमसी स्टेन रुके नहीं. उन्होंने फिर अपना दूसरा गाना ‘खुजा मत’ रिलीज किया जिसे कई लोगों ने पसंद किया. फिर अगले ही साल एक अन्य रैपर एमीवे बंटाई से हुई बहस के बाद एमसी स्टेन काफी फेमस हो गए.

पढ़े : एमसी स्टैन ने जीती Bigg boss 16 की ट्रॉफी, लेकिन उन्हें क्यों लगा था मजाक

उस समय दोनों ने एक-दूसरेको गाने के माध्यम से जवाब दिया और दोनों ने गानों से ही एक-दूसरे की खूब खिंचाई की. उस समय दोनों के गाने हिट हुए, इसके बाद एमसी स्टैन ने 2019 में अस्तागिरुल्लाह, 2020 में एक दिन प्यार, 2019 में येड़े की चादर, 2021 में स्नेक जैसे गानों से खूब नाम कमाया.

इसके बाद बिग बॉस के 16वें सीजन में भी एमसी स्टैन ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. स्टैन ने अपने गानों की शुरुआत 12 साल की उम्र में कव्वाली गाने से शुरू की थी लेकिन कुछ समय बाद उनका रुझान हिपहॉप में हो गया. फिर खुद अपने गाने बनाने लगे स्टेन बालिग होने से पहले ही रैप की दुनिया में खासे फेमस हो गए थे,

फोटो : साभार गूगल

वैसे अल्ताफ शेख ने अपना नाम एमसी स्टैन कैसे पड़ा, इसके पीछे काफी अलग कहानी है. दरअसल अल्ताफ शेख बचपन से ही हॉलीवुड रैपर एमिनेम के फैन रहे हैं. एमिनेम के फैन्स को स्टैन कहा जाता है. इसी के चलते अल्ताफ ने अपना नाम एमसी स्टैन रख लिया. जिसमें एमसी का मतलब माइक कंट्रोलर होता है.

पढ़े : पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाएं घर बैठे लें मातृ वंदना योजना का लाभ

स्टैन ने सिर्फ 23 साल की उम्र में बिग बॉस 16 के विजेता होने का गौरव हासिल किया था. उस समय जब उन्हें सलमान खान ने स्टेज पर बुलाया और उनका नाम घोषित किया तो उन्हें भरोसा नहीं हुआ. एमसी स्टैन खुद के जीतने के बाद खुशी के मारे जोर-जोर से उछलने लगे थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button