
अमिताभ बच्चन सदी के महानायक के साथ बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर अभिनेता है, जो अपने फैन्स से सोशल मीडिया के जरिए जुड़े रहते है और लगातार ट्वीट करते रहते है। पिछले कुछ दिनों से बिग बी ने धर्म-कर्म से जुड़े कई ट्वीट किये है।
उन्होंने महाशिवरात्रि से पहले सोमवार को बाबा विश्वनाथ को याद किया और बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती के बाद हुए भव्य श्रृंगार की तस्वीर ट्वीट की और कैप्शन में ऊं नमः शिवाय लिखा। इससे पहले रविवार को उन्होंने महाबली बजरंगबली और उससे पूर्व शिरडी साईं के बारे में ट्वीट किया।
T 4556 – 🕉🕉🕉🚩🚩🚩ओम् नमः शिवाय pic.twitter.com/x6tjV1nDhk
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 13, 2023
बहरहाल बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती के बाद हुए भव्य श्रृंगार की तस्वीर वाले बिग बी के ट्वीट को दोपहर तक लगभग लाखों लोगों ने देखा और लाइक भी किया है।
वही शिवरात्रि से पहले एक बार फिर बाबा विश्वनाथ को याद करने पर प्रशंसकों की राय है कि अमिताभ बच्चन आने वाले समय में फिल्म की शूटिंग या किसी अन्य कार्य को लेकर वाराणसी आ सकते हैं।
T 4554 – पवन तनय संतान हितकारी, हृदय विराजत अवध विहारी
🚩🚩🚩 pic.twitter.com/gHDSorZNDF— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 11, 2023
पढ़े : एमसी स्टैन ने जीती Bigg boss 16 की ट्रॉफी, लेकिन उन्हें क्यों लगा था मजाक
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर मिलियन फॉलोअर्स हैं। उन्होंने इससे पहले कोरोना काल में ट्विटर हैंडल पर बाबा विश्वनाथ की सप्तर्षि आरती की तस्वीरें साझा करते हुए महामारी के अंत की कामना की है।
T 4553 – 🕉🕉🕉🚩🚩🚩 pic.twitter.com/gzRumnpZio
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 10, 2023
बताते चले कि मंगला आरती से ही काशी की सुबह की शुरुआत हो जाती है। श्रद्धालु मंदिर के काउंटर या फिर काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के ऐप से मंगला आरती का टिकट बुक करके आरती में शामिल हो सकते हैं। वही मंगला आरती से पहले अर्चक काशी विश्वनाथ मंदिर में गीत गाकर बाबा विश्वनाथ को जगाते हैं।
T 4552 – 🚩🚩🚩🕉🕉🕉 pic.twitter.com/IMCythCIoD
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 9, 2023
कहा जाता है कि ‘जगाय हारी भोले बाबा ना जागे, गंगा जगावें, यमुना जगावें, त्रिवेणी जगावें लहर मारी, भोले बाबा ना जागे जगाय हारी… की मधुर तान पर नाथों के नाथ बाबा विश्वनाथ नींद से जागते हैं।