खेल
Trending

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की 8-0 से बड़ी जीत

भारतीय टीम का अगला मुकाबला 20 फरवरी को है और फिर टीम को 24 और 25 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका ए' टीम के खिलाफ दो मैच खेलने है।

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने  दक्षिण अफ्रीका दौरे के अपने दूसरे मैच में मेजबान टीम को 8-0 से हराया। मेहमान टीम ने पहले क्वार्टर में अपने आक्रमण में बेहतरीन कौशल दिखाया। टीम की ओर से  अन्नू ने पहला गोल पहले मिनट में  किया। फिर उपकप्तान रुजाता दादासो पिसल ने नौवें मिनट में दूसरा गोल किया।

इसके बाद ज्योति छत्री ने 26वें मिनट में मैदानी गोल एयर अगले मिनट में एक और गोल करके टीम की बढ़त 4-0 कर दी। दूसरा क्वार्टर पूरा होने से  पहले भारतीय टीम की ओर दीपिका सोरेंग ने 29वें और ज्योति छत्री ने 30वें मिनट में गोल दागे।

पढ़ें : चुनाव आयोग के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे सकता है उद्धव ठाकरे गुट

वही अन्नू और दीपिका सीनियर ने मैच के 54वें और 59वें मिनट में क्रमशः  दो और गोल किये जिससे भारत की बढ़त 8-0 हो गयी जो अंत तक कायम रही। शनिवार रात खेले गए इस मुकाबले में जीत से पहले भारतीय टीम ने पहला  8-1 से जीता था।

भारतीय टीम का अगला मुकाबला 20 फरवरी को है और फिर टीम को 24 और 25 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका ए’ टीम के खिलाफ दो मैच खेलने है।

बताते चले कि दक्षिण अफ्रीका दौरा महत्वपूर्ण एशिया कप अंडर- 21 के लिए टीम की तैयारियों का हिस्सा है, जो आगामी एफआईएच महिला हॉकी जूनियर विश्व कप के लिए क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button