खेलविडियो
Trending

बीसीसीआई गिरा सकता है मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा का विकेट

चेतन शर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन में किये थे हड़कंप मचाने वाले कई खुलासे

भारतीय क्रिकेट टीम  के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने एक स्टिंग ऑपरेशन में किये ख़ुलासे से भारतीय क्रिकेट जगत में  बुरी तरह हड़कंप मच गया है।  दरअसल चेतन शर्मा ने जी मीडिया के स्टिंग ऑपरेशन में दावा किया है कि भारतीय खिलाड़ी खुद को फिट दिखाने के लिए इंजेक्शन लेते हैं।

चेतन शर्मा ने कहा था- भारतीय खिलाड़ी फिट दिखने के लिए  लेते हैं इंजेक्शन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस  स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा ने कई जानकारी दी और यानि भारतीय क्रिकेट के पर्दे के पीछे की कई सच्चाईयों को सामने ला दिया है। इस मामले में जानकारी मिल रही है कि डैमेज कंट्रोल के लिए फौरी तौर पर चेतन शर्मा को पद से हटा सकता है।

इस मामले में दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार चेतन शर्मा पद से हटाये जा सकते है। दरअसल बीसीसीआई की पालिसी के अनुसार राष्ट्रीय चयनकर्ता अनुबंध के अनुसार मीडिया से बात नहीं कर सकते है। बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार चेतन शर्मा के बारे में सचिव जय शाह फैसला लेंगे,

यदि ऐसा होता है तो चेतन शर्मा एक बार फिर पद से हटाये जायेंगे। इससे पहले उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्वकप में भारतीय टीम के लचर प्रदर्शन के बाद हटाया गया था।

बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार सवाल उठता है कि क्या टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या या वनडे व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा यह जानते हुए कि चेतन आंतरिक चर्चाओं का खुलासा कर सकते हैं, उनके साथ चयन बैठक में बैठना चाहेंगे।

दरअसल चेतन शर्मा ने जी मीडिया के स्टिंग ऑपरेशन में एक बड़ा हैरान करने वाला खुलासा किया है कि भारतीय खिलाड़ी खुद को फिट दिखाने के लिए इंजेक्शन लेते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस  स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा ने कई जानकारी दी है।

यानि उन्होंने भारतीय क्रिकेट के पर्दे के पीछे की उस सच्चाई को सामने ला दिया है कि टीम इंडिया में जगह बनी रहे इसके लिए खिलाड़ी क्या-क्या करते हैं।

हाल ही में पिछले साल के अंत में ही फिर चयनकर्ता बने चेतन शर्मा का दावा है कि भारतीय खिलाड़ी खुद को फिट दिखाने के लिए इंजेक्शन लेते हैं। कथित स्टिंग में चेतन शर्मा ने ये भी कहा कि भारतीय क्रिकेटर ऐसा इंजेक्शन लेते हैं जिससे वो 80 प्रतिशत फिट होने पर भी 100 प्रतिशत फिट हो जाते हैं।

ये पेन किलर नहीं हैं लेकिन ऐसी दवा है जो डोप टेस्ट में पकड़ में नहीं आती है। उनके मुताबिक अपनी टीम में जगह को लेकर डर के चलते इंजेक्शन लेकर खुद को फिट घोषित करते हैं।

उनके अनुसार खिलाड़ी अनफिट  होने पर पेन किलर का इंजेक्शन नहीं लेते क्योंकि इसके लिए डॉक्टर का पर्चा चाहिए होता है और साथ में डोपिंग का खतरा भी. अब वो  वो ऐसा इंजेक्शन लेते हैं, जो डोप टेस्ट की पकड़ में भी नहीं आता है।

चेतन शर्मा ने कहा कि ये तो ऐसे बदमाश हैं कि चुपचाप कोने में जा कर इंजेक्शन लेकर कहेंगे हम तो फिट हैं सर।चेतन शर्मा का ये भी दावा है कि खिलाड़ियों को पता है कि कौन सा इंजेक्शन डोपिंग टेस्ट में पकड़ा जाएगा और कौन सा नहीं।

पढ़ें : चेतन शर्मा के खुलासे से भारतीय क्रिकेटरों पर सवालिया निशान, देखें वीडियो

जी न्यूज़ पर चेतन शर्मा बोले कि ‘देखो वो क्या होता है कि पब्लिक के लिए जैसे सेलेक्टर्स होते हैं. सेलेक्टर्स बहुत मेन रोल प्ले करते हैं। सेलेक्टर्स से टच में रहते हैं। जैसे रोहित शर्मा मेरे से आज सुबह आधा घंटा बात कर रहा था तो डिपेंड करता है कि कौन सा सेलेक्टर बैठा है, मैं अलग किस्म का इंसान हूं।

मेरे साथ सभी, जो मेरे से रोहित ने बात की ना, वो इस कमरे के बाहर नहीं जाएगी. मेरा पेट बहुत स्ट्रांग है।’ चेतन शर्मा ने कहा कि कुछ मौजूदा क्रिकेटर्स मुझसे बात करने के लिए आते हैं, जैसे हार्दिक आया हुआ था। हार्दिक यही लेटा था और अभी दीपक हुड्डा आया था।

कोहली व गांगुली के बीच अहंकार के चलते विवाद की भी लगाया था आरोप

बताते चले कि चेतन शर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों पर भी बड़े आरोप लगाये थे। चेतन शर्मा ने ये  आरोप भी लगाया था कि पूर्व कप्तान विराट कोहली और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच अहंकार के चलते टकराव था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button