बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने संगम में लगाई डुबकी, फिर संतों से मिले
माघ मेला प्रयागराज में बोले - जातिवाद को छोड़कर हिंदु हो एकजुट

अंधश्रद्धा फ़ैलाने के आरोप में नागपुर पुलिस से क्लीन चिट मिलने के बाद आज बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज की प्रयागराज के माघ मेला में आमद हो गई। यहां सबसे पहले उन्होंने संगम स्नान किया और कई साधु संतों के शिविरों में जाकर उनसे मिले।
बागेश्वर धाम सरकार के माघ मेले में आने की जानकारी मिलने पर बड़ी संंख्या में लोग दर्शन के लिए जमा हो गए जिससे रेती पर काफी गहम गहमी रही। बागेश्वर धाम के स्वागत के लिए सतुआ बाबा सहित कई संत भी आ गए।
वही उनके दर्शन के लिए हर कोई बेकरार दिखा और लोगों को रोकने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी और पुलिस ने उन्हें बड़ी मुश्किल से वाहन में बैठाकर सतुआ बाबा के आश्रम तक ले गई।
जानकारी के अनुसार पंडित धीरेंद्र शास्त्री स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती सहित कई संतों से मिले और फिर स्वामी रामभद्राचार्य के शिविर में भी पहुंचे। इसके पूर्व उन्होंने खाक चौक स्थित सतुआ बाबा के आश्रम में काफी देर तक लोगों से मुलाकात की।
पढ़े : बागेश्वर धाम सरकार को नागपुर पुलिस की और से मिली क्लीन चिट
रिपोर्ट के अनुसार धीरेंद्र शास्त्री मेजा के कुंवरपट्टी में चल रहे मां शीतला कृपा महोत्सव में भी दोपहर बाद हिस्सा लेंगे। यहां पर एक लाख से अधिक लोगों के पहुंचने का अनुमान है और सुबह से ही लोग यहां आने लगे हैं। जानकारी के अनुसार मेजा में बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार लगेगा।
वही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रयागराज में उन्होंने हिंदू राष्ट्र की भी बात की है। उन्होंने जातिवाद को छोड़कर हिंदुओं की एकजुटता की बात करते हुए कहा कि अगर हम सब एक हों तो भारत हिंदू राष्ट्र है।
प्रयागराज में अपने दरबार के दौरान वो बोले कि पूरे भारत के साधु, संत और गंगा मैया को प्रणाम करते हुए एक ही बात कहेंगे कि अगर हम सब एक साथ हो जाएं तो भारत हिंदू राष्ट्र है। इतने दिन सोते रहे, सोते रहे, हम संतों का आशीर्वाद लेने आए हैं। जिसके ऊपर संतों के चरण की कृपा हो जाती है, वह निर्बल व्यक्ति भी सबल हो जाता है।
धीरेंद्र शास्त्री के अनुसार प्रार्थना कर रहे हैं। देश को तीन ‘के’ कायर, कपटी और क्रूर मिटाते हैं। जो संतों का आशीर्वाद रखता है, वह झंडा गाड़ता है। संतों से लाखों-करोड़ों नहीं, पूरी दुनिया की रक्षा होती है। उन्होंने कहा कि संत समाज एकजुट है और हम सब एक साथ आगे बढ़ेंगे।