
आज सोशल मीडिया का जमाना है जिस पर अपडेट शेयर करना और वीडियो बनाकर वायरल लोगों का शगल बना गया है। हालांकि कई वायरल वीडियो चर्चा का केंद्र बन जाते है। वही हर रोज ऐसे वीडियो सामने आते है कि जिससे सनसनी फ़ैल जाती है और सोशल मीडिया पर भी कुछ वीडियो चर्चा के केंद्र में आ जाते है।
ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमे आसमान में अचानक ऐसी तेज रोशनी कौंधी थी कि आंखों को अंधा बना दे। दरअसल एक क्षुद्रग्रह पृथ्वी के वायुमंडल में आकर इंग्लिश चैनल के आस-पास के इलाके में फट गया था और इसके वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
ये विस्फोट रात के अंधेरे के इंग्लिश चैनल के आसमान में अचानक हुआ था जिसके बाद तेज रोशनी सी दिखी। सोमवार को स्थानीय समयानुसार तड़के लगभग तीन बजे हुई इस घटना के बाद लोगों ने ये तक कहा कि ब्रिटेन के आकाश में रात के अंधेरे में अचानक तेज रौशनी कहां से आई? क्या यह एलियंस की आमद है?
#Sar2667
Slowed to 25% shows it breaking up.
From #Crawley, West Sussex.#Meteor#Fireball pic.twitter.com/xea2bzsY6b— Chris Chatfield (@ChrisChatfield) February 13, 2023
हालांकि कुछ घंटों बाद ही इस घटना की वजह सबको पता चल गयी। जानकारी के अनुसार एक क्षुद्रग्रह की पृथ्वी के वायुमंडल में एंट्री हुई और इंग्लिश चैनल के ऊपर आकाश में इसमें हुए विस्फोट से ज्यादातर दक्षिणी इंग्लैंड और वेल्स और फ्रांस की राजधानी पेरिस में तेज रौशनी देखी थी।
इस बारे में लॉस अलामोस नेशनल लेबोरेटरी के एक भौतिक वैज्ञानिक मार्क बोस्लो ने बताया कि हर साल इस आकार के कई क्षुद्रग्रह की वायुमंडल में एंट्री होती है जो विस्फोट के बाद नष्ट भी हो जाते हैं. दूसरी ओर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये क्षुद्रग्रह सिर्फ एक मीटर चौड़ा था।
दूसरी ओर अंतर्राष्ट्रीय उल्का संगठन (आईएमओ) की रिपोर्ट है कि ये क्षुद्रग्रह किसी उल्कापिंड से गिरा हो सकता है जो पृथ्वी के वायुमंडल में आ गया होगा। आईएमओ के विशेषज्ञों के अनुसार शोध के लिए क्षुद्रग्रह के अवशेष खोजने की कोशिश की जाएगी।