अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर भेजा, शतक से चुके ख्वाजा
ऑस्ट्रेलिया ने चाय के समय छह विकेट पर 199रन बनाए थे। रविचंद्रन अश्विन ने झटके तीन विकेट

नयी I ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा (81) के शानदार अर्द्धशतक के दम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को चाय तक छह विकेट पर 199 रन बनाये, भारत की ओर से रवि चंदन अश्वनि ने तीन विकेट लिए। सत्र समाप्त होने से पहले रविचंद्रन अश्विन ने भारत की मैच में वापसी कराते हुए मार्नस लाबुशेन (18) को पगबाधा आउट किया, जबकि अगली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ (00) को विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों कैचआउट करवाया।
अगले ओवर की पहली गेंद पर रवींद्र जडेजा ने ख्वाजा को पगबाधा आउट किया, हालांकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने सफल रिव्यू लेकर अपना विकेट बचा लिया। ख्वाजा ने पारी के दौरान 126 गेंद में 12 चौके व एक छके की ममद से 81 रन बनाये। इससे पूर्व, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पढ़े : कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने यूपी टिम्बर क्रिकेट क्लब को 85 रन से हराया
ख्वाजा ने डेविड वॉर्नर के साथ संभली हुई शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 50 रन जोड़े, हालांकि इस दौरान वॉर्नर कभी भी सहज नजर नहीं आये। वॉर्नर ने पारी के चौथे ओवर में रन बनाने की तत्परता में बाहर स्विंग होती हुई एक गेंद को छेड़ा, हालांकि वह आउट होने से बाल-बाल बचे।
ICYMI – WHAT. A. CATCH 😯😯
WOW. A one-handed stunner from @klrahul to end Usman Khawaja’s enterprising stay!#INDvAUS pic.twitter.com/ODnHQ2BPIK
— BCCI (@BCCI) February 17, 2023
अंततः वह 16वें ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर विकेटकीपर भरत को कैच बनाकर पवेलियन लौट गये। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर ने पारी में 44 गेंदों पर तीन चौकों के साथ महज 15 रन बनाये । तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये लाबुशेन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों पर चार चौकों के साथ 18 रन बनाये। वह हालांकि विकेट पर ज्यादा समय नहीं बिता सके और अश्विन का शिकार होकर पवेलियन लौट गये।