खेल

मोहम्मद सैफ के हरफनमौला खेल से अखिल इंफ्रा की रोमांचक जीत

जी20 बीबीडी सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग

लखनऊ। मोहम्मद सैफ (नाबाद 111 रन, 3 विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन और उमंग शर्मा (65) के अर्धशतक से अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब ने जी20 बीबीडी सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शनिवार को नार्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) के खिलाफ एक रन से रोमांचक जीत दर्ज की।

नार्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) को रोमांचक मैच में एक रन से हराया

चौक स्टेडियम पर एनईआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट पर 240 रन का मजबूत स्कोर बनाया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शीर्ष 3 बल्लेबाज कुल 9 रन के स्कोर पर पवैलियन लौट गए।

इसके बाद मोहम्मद सैफ मैदान पर उतरे और अपनी शानदार फॉर्म यहां भी जारी रखते हुए 110 गेंदो पर नाबाद 111 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 13 शानदार चौके व एक छक्का लगाया। उनका साथ देते हुए उमंग शर्मा ने भी जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करते हुए 77 गेंदों पर 7 चौके से 65 रन की पारी खेली।

दोनों ने चौथे विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकाल लिया। इसके अलावा दीपक शर्मा ने 21 रन का योगदान किया। एनईआर से शिवम दीक्षित ने 49 और प्रवीण सिंह ने 36 रन देकर 2-2 विकेट हासिल किये जबकि सौरभ कश्यप, सौरभ दुबे और प्रशांत अवस्थी को एक-एक विकेट मिले।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एनईआर निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 239 रन बना सकी और जीत से मात्र एक रन दूर रह गई। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसको पहला झटका शून्य के स्कोर पर लग गया जब सलामी बल्लेबाज अन्नू खाता खोले बगैर संदीप का शिकार हो गए।

पढ़ें : बल्लेबाजों ने अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब को दिलाई दमदार जीत

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे उपेंद्र यादव(90) और सौरभ दुबे (13) ने दूसरे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी करके टीम को कुछ हद तक मजबूती दी। हालांकि सलामी बल्लेबाज सौरभ दुबे काफी धीमी बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर सिर्फ 13 रन बना सके।

उपेंद्र यादव ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 77 गेंदों पर 11 चौके व तीन छक्के से शानदार 90 रन की पारी खेली। प्रशांत अवस्थी ने 71 गेंदों पर आठ चौकों से 66 रन बनाये।

उपेंद्र यादव और प्रशांत अवस्थी ने तीसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़कर अपनी टीम की मैच में वापसी करा दी लेकिन अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब से मोहम्मद सैफ ने तीन अहम विकेट लेते हुए नार्थ ईस्टर्न रेलवे को खासा झटका दिया। दीपक यादव ने 22 रन का योगदान दिया।

अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब से मोहम्मद सैफ ने 8 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट हासिल किये। संदीप को दो विकेट जबकि दीपक शर्मा, अंकुर व उमंग को एक-एक विकेट मिले।

मोहम्मद सैफ ऑलराउंडर खेल के चलते मैन ऑफ द मैच चुने गए। लीग में कल 5 फरवरी को नार्थ ईस्टर्न रेलवे व आरईपीएल क्रूसेडर्स के बीच चौक स्टेडियम पर मैच खेला जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button