उत्तर प्रदेशलखनऊ
Trending

 पंजीकृत पटरी दुकानदारों को अब नहीं हटाएगा प्रशासन

पटरी दुकानदारो के इस मुद्दे को मीडिया में आने के बाद नगर निगम ने अपना फैसला बदलकर रजिस्टर्ड पटरी दुकानदारों को नहीं हटाने आदेश कर दिया।

लखनऊ । ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी 20 आयोजन को देखते हुए नगर प्रशासन ने राजधानी लखनऊ के ज्यादातर पटरी दुकानदारों को हटा दिया गया था। इससे बड़ी संख्या में दुकानदारों के परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट हो गया था। वहीं, पटरी दुकानदारो के इस मुद्दे को मीडिया में आने के बाद नगर निगम ने अपना फैसला बदलकर रजिस्टर्ड पटरी दुकानदारों को नहीं हटाने आदेश कर दिया।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर लखनऊ में सफाई अभियान चल रहा है। पूरे शहर को चमकाया जा रहा है। चमचमाती लाइटें और जगह जगह पेड़ पौधे लगाए जा रहे हैं। सड़कें भी चौड़ी की जा रही हैं। इसके लिए फुटपाथ पर लगने वाली सभी दुकानों को हटाया जा रहा था। आदेश था कि यह दुकानें अब 20 फरवरी के बाद ही लगाई जा सकेंगी। इसकी वजह से रोज कमाने खाने वाले दुकानदारों की रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया था।

शहर में करीब डेढ़ लाख पटरी दुकानदार हैं।जिनके खाने के लाले पड़ गए थे। मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद
नगर निगम ने दुकानें हटाने का अभियान रोक दिया है। अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह ने बताया कि मीडिया के जरिये पता चला था कि तमाम दुकानदारों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है । इसे देखते हुए जहा सफाई अभियान चल रहा है या सड़क चौड़ी हो रही है। वहां के दुकानदारों को दूसरी जगह दी जा रही है। वेंडिंग जोन में जिन्हें जगह आवंटित है उन्हें उसी जगह दुकान लगाने की इजाजत दे दी गई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button