बिजनेसराज्य
Trending

अंबानी के मुकाबले अडानी के पास अब आधी से भी कम संपत्ति

एक समय गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में चौथे पायदान पर थे तो हर रोज अरबों डॉलर के नुकसान के चलते अब 33वें नंबर पर लुढ़क गए गए हैं

अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की खोजी रिपोर्ट और हाल ही में विकिपीडिया के खुलासे के बाद गौतम अडानी के अडानी ग्रुप को लगातार झटके पर झटके मिल रहे है और उनको नुकसान का सिलसिला रुक नहीं रहा है.

इसे समझे तो जहां एक समय गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में चौथे पायदान पर थे तो हर रोज अरबों डॉलर के नुकसान के चलते अब 33वें नंबर पर लुढ़क गए गए हैं.

वही लंबे समय तक टॉप-10 अरबपतियों में उनके साथ रहे दूसरे भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी ने संपत्ति के मामले में अब उनको काफी पीछे छोड़ दिया हैं.

यानि अमीरों की लिस्ट में अडानी माह भर पहले दौलत के मामले में रेस में वे मुकेश अंबानी से आगे चल रहे थे और अब उनके पास अंबानी से आधी संपत्ति भी नहीं बची है. यही नहीं अडानी एक दिन में सबसे ज्यादा संपत्ति गंवाने वाले अरबपतियों की लिस्ट में भी आ गए हैं.

इस बारे में रिपोर्ट को देखे तो एलन मस्क को एक दिन में सबसे ज्यादा 35 अरब डॉलर, मार्क जुकरबर्ग को 31 अरब डॉलर और जेफ बेजोस को ने 20.5 अरब डॉलर का नुकसान हो चुका था. बताते चले कि अडानी पर हिंडनबर्ग के खुलासे से राजनीतिक माहौल लगातार गर्म चल रहा है.

पढ़ें : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीबीआई के सामने पेशी

वही कांग्रेस पार्टी सहित विपक्षी दल मोदी सरकार पर हमलावर है. दरअसल हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में अडानी समूह पर फर्जी लेन-देन और शेयर की कीमतों में हेरफेर सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे.

इसके बाद शेयर बाजार हड़कंप का शिकार हो गया है और समूह की कंपनियों के शेयर की कीमतों में भारी गिरावट हो रही है.

इसका खामियाजा अडानी ग्रुप की कंपनी के शेयर में निवेश करने वालों को भी भुगतना पड़ रहा है. दूसरी ओर अडानी ग्रुप का अपनी सफाई में कहना है कि वो सभी कानूनों और सूचना सार्वजनिक करने संबंधी नीतियों को पालन करता है। इसी के साथ अडानी ग्रुप ने सभी आरोपों को खारिज भी कर दिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button