उत्तर प्रदेशराजनीति
Trending

अब्बास अंसारी को कासगंज जेल में किया गया शिफ्ट, पढ़ें रिपोर्ट 

ये फैसला अब्बास अंसारी और उनकी पत्नी निखत बानो की चित्रकूट जेल में अनाधिकृत रूप से मुलाकात  के बाद लिया गया था

बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार की मुश्किल लगातार बढ़ती जा रही हैं। अपनी पत्नी के साथ आराम करते हुए पकड़े जाने वाले अब्बास अंसारी बुधवार को कासगंज जेल भेज दिए गए।

दरअसल ये फैसला अब्बास अंसारी और उनकी पत्नी निखत बानो की चित्रकूट जेल में अनाधिकृत रूप से मुलाकात  के बाद लिया गया था जिसके बाद अब्बास अंसारी को चित्रकूट जेल से कासगंज जेल में शिफ्ट में किया गया है और हाईसिक्योरिटी में रखा जायेगा‌।

मऊ विधान सभा से सदर विधायक अब्बास अंसारी मनी लांड्रिंग के प्रकरण में चित्रकूट जेल में निरुद्ध थे। रिपोर्ट के अनुसार कासगंज जिला जेल में बुधवार को दो बजकर 18 मिनट पर कुख्यात बाहुवली मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी दाखिल हुआ था।

उन्हें अपनी पत्नी निखत  बानो के साथ जेल में अवैध तरीके से मुलाकात करते हुए अधिकारियों ने पकड़ा  था. वही पुलिस ने तलाशी में निखत के  पास से मोबाइल और कैश समेत कई अवैध चीजें बरामद की थी।

पढ़ें : लखनऊ के तीन अफसरों सहित 37 अपर पुलिस अधीक्षकों का ट्रांसफर 

बताते चले कि आपको बता दें कि लखनऊ में एक बड़े पुलिस अफसर को मुखबिर ने सूचना दी थी कि अब्बास की पत्नी निखत  बानो अपने ड्राइवर नियाज के साथ पिछले कई दिनों से हर रोज लगभग 11 बजे सुबह में जेल आती हैं और 3-4 घंटे अंदर बिताकर वापस चली जाती थी।

इसके बाद चित्रकूट के  जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सादे कपड़ों में अचानक जेल में छापा मारा तो अब्बास अपनी बैरक में नहीं थे।

इस बारे में यूपी कारागार विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिला कारागार चित्रकूट में निरुद्ध विचाराधीन बंदी वर्तमान विधायक अब्बास अंसारी पुत्र मुख्तार अंसारी को जिला कारागार चित्रकूट से प्रशासनिक आधार स्थानांतरित करते हुए  जिला कारागार कासगंज में निरुद्ध  किए जाने  के आदेश प्राप्त हुए थे।

शासनादेश के अनुपालन में उक्त विचाराधीन बंदी को चित्रकूट पुलिस  द्वारा अपनी सुरक्षा में आज सुबह लगभग 6 बजे जिला कारागार चित्रकूट से प्राप्त करके जिला कारागार कासगंज में आज  दोपहर लगभग 2 बजे दाख़िल कर दिया गया।

उन्हें जेल में चिकित्सीय जांच के  बाद हाई सिक्योरिटी बैरक में  बंद किया जायेगा। इस समय मऊ  जनपद के एडिशनल एसपी, सीओ सहित थानाध्यक्ष के अलावा भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button