रद्द की गई भारतीय कुश्ती महासंघ की आज अयोध्या में होने वाली बैठक
आज अयोध्या में होने वाली ये बैठक अचानक रद्द करने का बड़ा फैसला ले लिया गया है। इस बारे में रिपोर्ट के अनुसार जांच पूरी होने तक ये बैठक नहीं होगी जो फिलहाल 4 हफ्ते के लिए टाल दी गई है

पहलवानों के शोषण के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खुद को पद से अलग करने के बाद ये कहा गया था कि वो रविवार को अयोध्या में रविवार को होने वाली महासंघ की बैठक में शामिल होंगे।
वही खेल मंत्रालय के कड़े तेवर के आगे उनकी एक नहीं चली और आज अयोध्या में होने वाली ये बैठक अचानक रद्द करने का बड़ा फैसला ले लिया गया है। इस बारे में रिपोर्ट के अनुसार जांच पूरी होने तक ये बैठक नहीं होगी जो फिलहाल 4 हफ्ते के लिए टाल दी गई है।
हालांकि पहले ये कहा जा रहा था कि इस बैठक में बृजभूषण अपना पक्ष कार्यकारिणी के सदस्यों के सामने रखेंगे लेकिन खेल मंत्रालय ने पहले ही कह दिया था कि जांच पूरी होने तक बृजभूषण कुश्ती संघ में किसी भी तरह से एक्टिव नहीं होंगे।
पढ़ें : कुश्ती महासंघ का कामकाज निलंबित
पढ़ें : भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद से हटे ब्रज भूषण शरण
खेल मंत्री ने इस मामले पर एक निगरानी कमेटी बनाने का निर्णय लिया है जो 4 सप्ताह में अपनी जांच पूरी करेगी और डब्लूएफआई और उसके अध्यक्ष के खिलाफ लगे सभी आरोपों की जांच करेगी।
हालांकि इस बैठक पर तब ही संदेह के बादल गहरा गए थे जब केंद्रीय खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के ऊपर लगे आरोपों की जांच के लिये निगरानी समिति का गठन होने तक महासंघ के कामकाज को निलंबित करने का फैसला लिया था।
इसके साथ ही खेल मंत्रालय ने डब्ल्यूएफआई के सहायक सचिव विनोद तोमर को तुरंत निलंबित कर दिया था। इतना ही नहीं गोंडा में चल रही नेशनल चैंपियनशिप को रद्द करने और सभी की प्रवेश शुल्क वापस करने का निर्देश दिया है।
वही बृजभूषण सिंह के खिलाफ तीन दिन पहले पहलवानों द्वारा शुरू किया गया धरना खेल मंत्रालय से मिले आश्वासन के बाद खत्म कर दिया गया था।
बताते चले कि बृजभूषण शरण सिंह पर महिला कुश्ती खिलाड़ियों ने यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं और फिर उनके इस्तीफे की मांग हो रही है लेकिन खेल मंत्रालय के कड़े एक्शन के चलते ये फैसला लेना पड़ा।