
जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड के बेलावा गांव की एक युवती को शनिवार को एम्बुलेंस में ही प्रसव पीड़ा हुई, एंबुलेंस में ही सकुशल जज्जा बच्चा देख परिवारजनों ने राहत की सांस ली। बक्शा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से तीन किलोमीटर पहले ईएमटी व पायलट ने डिलीवरी सकुशल करा दी। जिसकी लोगों ने प्रशंसा की है।
बेलावा गांव निवासी वकील की 29 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी को प्रसव पीड़ा हुई। परिजनों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उन्होंने 108 नम्बर पर एंबुलेंस को फोन किया एंबुलेंस ईएमटी अभिमन्यु कुमार व पायलट दानवीर यादव ने पहुँच प्रसव से परेशान महिला को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर चल दिए ।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से तीन किलोमीटर पहले ही महिला को तेज पीड़ा हुई। ईएमटी अभिमन्यु व पायलट दानवीर ने अपनी सूझबूझ से अन्य सहयोगियों के साथ एंबुलेंस में ही सकुशल डिलीवरी कराते हुए जरूरत की दवाएं दी। जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ देख परिजनों ने राहत की सांस ली। डिलीवरी के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बक्शा जाया गया जहां मौजूद चिकित्सक ने दोनों को पूरी तरह स्वस्थ बताया।