उत्तर प्रदेशक्राइम
Trending

रायबरेली में महिला कांस्टेबल ने विधवा को जड़ा थप्पड़

कोतवाली पहुंची महिला का कहना है कि कोतवाली में तैनात एक दीवान ने उसे भद्दी-भद्दी गालियां दीं। महिला सिपाही ने उसे कई थप्पड़ भी जड़ दिए।

रायबरेली।रायबरेली में अब फरियादियों को न्याय नहीं पुलिस की दुत्कार मिलती है। रविवार को भी एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक विधवा को कोतवाली बुलाकर उसे महिला कांस्टेबल ने कई थप्पड़ जड़ दिए और इसके बाद दीवान ने उसे जमकर बेइज्ज्त किया। विधवा के साथ हुई अभद्रता की जानकारी होने पर जिला पंचायत अध्यक्ष कोतवाली पहुंची और उन्होंने कोतवाली के अंदर ही जमकर हंगामा काटा।

कोतवाली क्षेत्र के गांव उसरैना गांव की रहने वाली विधवा ज्ञानवती का आरोप है कि उसके पति की हत्या करीब चार साल पहले हो चुकी है। उनके पति ने अपनी कुछ भूमि का बैनामा किया था। जिसकी वरासत उनकी विधवा पत्नी ज्ञानवती के नाम दर्ज हो गई। इस बात को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था। इस विवाद के निपटारे के लिए महिला को कोतवाली बुलाया गया था।

रविवार को कोतवाली पहुंची महिला का कहना है कि कोतवाली में तैनात एक दीवान ने उसे भद्दी-भद्दी गालियां दीं। महिला सिपाही ने उसे कई थप्पड़ भी जड़ दिए।इसके बाद पीड़िता ने मामले की सूचना जिला पंचायत अध्यक्ष रचना चौधरी को दी। घटना की जानकारी होने के बाद कोतवाली पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष ने पुलिस के इस कृत्य पर जमकर हंगामा काटा है।

उन्होंने पुलिस कर्मियों को खूब खरी-खोटी सुनाई है। इसके बाद पीड़िता को समझा-बुझाकर शांत किया गया है। सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि महिला के साथ मारपीट नहीं हुई है। फिर भी महिला के आरोप की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button