पति से बेवफाई के बाद महिला हुई ननद की ब्लैकमेलिंग का शिकार, जाने पूरा किस्सा
महिला ने रेडिट पर अपनी धोखेबाजी और ननद की ब्लैकमेलिंग की कहानी शेयर की। महिला के अनुसार साल पहले उसकी ननद ने उसे उसके ब्वॉयफ्रेंड के साथ पकड़ लिया था

वैसे तो पति-पत्नी के आपसी रिश्ते में अविश्वास व बेवफाई के कई किस्से सामने आ चुके है लेकिन इसमें जब ब्लैकमेलिंग शामिल हो जाये तो एक अलग ही किस्सा बनता है। ऐसा ही एक किस्सा सामने आया है ऑस्ट्रेलिया का, जहां एक महिला ने अपने पति को धोखा दिया और फिर अपनी ननद की ब्लैकमेलिंग का शिकार हुई।
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली इस महिला ने रेडिट पर अपनी धोखेबाजी और ननद की ब्लैकमेलिंग की कहानी शेयर की। महिला के अनुसार साल पहले उसकी ननद ने उसे उसके ब्वॉयफ्रेंड के साथ पकड़ लिया था। फिर ननद ने उसे पास बुलाकर चुप रहने के लिए अपनी एक एक शर्त मानने की बात कही।
ननद ने खामोश रहने के लिए भारी रकम की डिमांड की, वही ऐसा न होने पर ननद ने अपनी भाभी को अपने पति को अपनी धोखेबाजी की पूरी कहानी बताने के लिए कहा।
पढ़ें : ओमान में पांच हजार पुरानी बस्ती में मिले काफी अहम् अवशेष
महिला ने रेडिट पर बिना नाम के कहानी साझा करते हुए बताया कि शायद मेरी ननद एमा को इससे ज्यादा तकलीफ थी कि उसकी भाभी के शादी के बाद अवैध संबंध हैं, वो भी उससे जो उसकी ननद का फिटनेस ट्रेनर था। महिला के अनुसार एमा घाटे के चलते डूब गए अपने बिजनेस को फिर शुरू करना चाहती थी।
इसके लिए उसने अपनी भाभी को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने की साजिश की. महिला के अनुसार ‘इस सब में सिर्फ मेरी ननद की गलती नहीं है, क्योंकि इसकी शुरुआत मेरे अफेयर से थी. महिला के अनुसार ननद एमा ने जब उसे पकड़ लिया तो उसने अपना अफेयर हमेशा के लिए खत्म कर दिया, फिर भी वो मुझे ब्लैकमेल करती रही।
महिला ने रेडिट पर ये भी लिखा कि शादी के बाद उसका ऑफिस के एक व्यक्ति से अफेयर शुरू हो गया था पर वह जल्द ही पकड़ी गई।
लेकिन पकड़ने वाली उसके पति की बहन थी, फिर उसने उसका जीना हराम कर दिया था। हालांकि मेरे पास कोई चारा नहीं था, क्योंकि पति को सच बताती तो मेरी शादी टूट जाती। ऐसे में उसने अपनी ननद का मुंह बंद करने के लिए उसकी ये डिमांड पूरी कर दी थी फिर भी उसने ब्लैकमेल करने का सिलसिला जारी रखा।