लखनऊ में नहीं दिखेगा विलियमसन और साउदी का कमाल
दौरे के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा घोषित की गई टीम में अनुभवी ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर टीम के नए कप्तान बनाये गए है

लखनऊ। नवाबों के शहर लखनऊ में इस समय क्रिकेट मुकाबलों की धूम मची है। यहाँ यूपी अपना दूसरा रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेल रही है। फिर यहाँ सीके नायडू क्रिकेट के मैच के बाद माह के अंत में यानि 29 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला होगा।
ये मुकाबला इकाना स्टेडियम पर होगा जिसके लिए स्टेडियम प्रबंधन पूरी तरह तैयार है। न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम भारत दौरे पर 3 मैच की टी-20 सीरीज खेलेगी। वही इस दौरे के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा घोषित की गई टीम में अनुभवी ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर टीम के नए कप्तान बनाये गए है।
पढ़ें : हॉकी विश्व कप: भारतीय हॉकी टीम की 48 साल का सूखा खत्म करने पर निगाह
दूसरी ओर केन विलियमसन और टिम साउदी जैसे कई बड़े नामो को टीम में जगह नहीं मिली है। रिपोर्ट के अनुसार इन दोनों को खिलाड़ियों को रेस्ट देने का फैसला लिया है। कीवी टीम में चयनित 15 खिलाड़ियों में सिर्फ 2 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज है. दूसरी ओर तीन विकेटकीपर, 5 ऑलराउंडर और 5 गेंदबाजों को टीम में जगह मिली है।
न्यूजीलैंड टी20 टीम
- बैट्समैन – बेन लिस्टर, फिन एलन।
- विकेटकीपर- डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स।
- ऑलराउंडर- मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, माइकल रिपन, मार्क चैंपेन, डारेल मिचेल।
- गेंदबाज- जैकब डफी, लॉकी फर्ग्युसन, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर।
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का कार्यक्रम
- पहला टी20 मैच 27 जनवरी 2023 को रांची में
- दूसरा टी20 मैच 29 जनवरी 2023 को लखनऊ में
- तीसरा टी20 मैच 1 फरवरी 2023 को अहमदाबाद में