शाहरुख खान के सुपरस्टार बनने में किस एक्टर की रही बड़ी भूमिका !
शाहरुख से पहले ये रोल हिंदी फिल्मों के फ्लॉप एक्टर अरमान कोहली को साल 1992 में मिला था लेकिन लेकिन किसी कारण से अरमान ने ये फिल्म छोड़ दी थी।

साल 2023 की सुपरस्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अभिनीत सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म “पठान” आगामी 25 जनवरी को रिलीज होगी. हालांकि शाहरुख खान को असली पहचान तब मिली थी जब फिल्म ‘दीवाना’ में वो पहली बार दिखे थे।
दरअसल शाहरुख का ये रोल पहले किसी और को ऑफर हुआ था लेकिन उस एक्टर के मना करने के बाद ‘दीवाना’ का ये रोल शाहरुख को मिला था। इससे शाहरुख ऐसे चमके थे कि उन्हें बॉलीवुड में रोमांस का बादशाह कहा जाने लगा था।
दरअसल शाहरुख से पहले ये रोल हिंदी फिल्मों के फ्लॉप एक्टर अरमान कोहली को साल 1992 में मिला था लेकिन लेकिन किसी कारण से अरमान ने ये फिल्म छोड़ दी थी। इस बारे में शाहरुख खान पहले ही कह चुके थे कि उन्हें सुपरस्टार बनाने में अरमान कोहली की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।
शाहरुख खान ने ये खुलासा साल 2016 में शो ‘यारों की बारात’ में किया था और बताया था कि उनके सुपरस्टार बनने में अरमान कोहली का हाथ है क्योंकि उन्होंने ‘दीवाना’ छोड़ दी थी, तब जाकर ये रोल मुझे मिला था।
भले ही किस्मत मेरा इंतजार कर रही थी कुछ था जो मेरा इंतजार कर रहा था. लेकिन मैं अरमान को भी शुक्रिया कहना चाहूंगा। अब शाहरुख आज सुपरस्टार हैं जबकि अरमान कोहली की फ्लॉप हीरो में गिनती होती हैं।
अरमान ने जानी दुश्मन, दुश्मन जमाना, दुश्मनी, एलओसी करगिल और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किये है और उन्हें अपने एक्टिंग करियर में कोई खास सफलता नहीं मिली है। इस बारे में मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 1992 में फिल्म ‘दीवाना’ में पहले अरमान कोहली को शाहरुख वाला रोल मिला था।
पढ़ें : अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए…‘पठान’ का ट्रेलर हुआ लॉन्च,देखें वीडियो
लेकिन डायरेक्टर के साथ कुछ विवाद होने के चलते अरमान को ये फिल्म छोड़नी पड़ी थी और फिर में ये रोल शाहरुख खान को ऑफर हुआ। इस मूवी में शाहरुख का खास अंदाज लोगों को खूब पसंद आया था और लोग उन्हें आने वाले कल का सुपरस्टार कहने लगे थे।
बताते चले कि अरमान कोहली को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग केस में अरेस्ट किया था और उन्हें एक साल से हिरासत में रहना पड़ा था। वही अरमान कोहली की कई बार दायर जमानत याचिका को नारकोटिक्स ड्रग्स एंड सायकोट्रॉपिक कोर्ट ने खारिज कर दिया था और उन्हें लगभग एक साल बाद जमानत मिली थी।