दुनिया
Trending

ओमान में पांच हजार पुरानी बस्ती में मिले काफी अहम् अवशेष 

पुरातत्वविदों की टीम ने इस प्राचीन बस्ती से हफीत और उम अल नार सभ्यताओं की संस्कृति के चिन्ह पता किये है जिससे इस बात के संकेत मिलते है कि इस बस्ती का संबंध शुरुआती कांस्य युग से हो सकता है।

मानव जीवन की उत्पत्ति कैसे हुई और इन्सान ने कब से बस्तियो में रहना शुरू किया। इस पर काफी शोध हो चुका है और इस बारे में रोज अलग-अलग जानकारी सामने आ रही है. इसी क्रम में एक ताजा सबूत मिला है। दरअसल पुरातत्वविदों की टीम ने ओमान में पांच हजार साल पुरानी प्राचीन बस्ती के अवशेष खोज निकाले है।

ओमान के सुल्तान कबूस यूनिवर्सिटी और मिनिस्ट्री ऑफ हेरिटेज एंड टूरिज्म के एक्सपर्ट्स की एक टीम को ये प्राचीन बस्ती  ओमान के अल मुदहबी इलाके में मिली है। इसके साथ ये भी कहा जा रहा है कि इस बस्ती का कनेक्शन भारत से भी जुड़ा हुआ है।

ओमान की प्राचीन बस्ती में उत्खनन का कार्य कर रही टीम का नेतृत्व डॉक्टर नासेर सैद अल जाहवारी कर रहे हैं। पुरातत्वविदों की टीम ने इस प्राचीन बस्ती से हफीत और उम अल नार सभ्यताओं की संस्कृति के चिन्ह पता किये है जिससे इस बात के संकेत मिलते है कि इस बस्ती  का संबंध शुरुआती कांस्य युग से हो सकता है।

बहरहाल इस बस्ती को ओमान के प्राचीन इतिहास के लिए काफी हम माना जा रहा है। इस प्राचीन बस्ती में एक टावर स्ट्रक्चर, कई कमरों वाला घर, कब्रिस्तान और कई तरह की इमारतें भी मिली हैं। इस बस्ती में खेती, कारोबारी गतिविधियों के भी सबूत मिले है जिसमे कई इमारतें तो 600 मीटर स्क्वायर तक बड़ी हैं।

पढ़ें : पूल ऑफ सिलोम में 2000 साल बाद लोगों को मिलेगी एंट्री, देखे रिपोर्ट 

रिपोर्ट के अनुसार कांस्य युग की एक संस्कृति उम अल नार का  कई इलाकों में प्रभाव था। वर्तमान में यह इलाके यूएई और उत्तरी ओमान में हैं। अम अल नार नाम का आइलैंड भी यूएई की राजधानी अबू धाबी से सटा है।

बताते चले कि अम अल नार नाम का आइलैंड पर 2500 से 2000 ईसा पूर्व बड़ी आबादी हुआ करती थी, जिसका क्षेत्रीय कारोबार में अहम योगदान भी था। आईलैंड पर रहने वाले लोग प्राचीन समय में सिंधु घाटी सभ्यता से भी कारोबारी लेनदेन करते थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button