यूपी की पहली पारी 142 रन पर सिमटी, जवाब में उत्तराखंड के 65 रन लेकिन…
खेल का हाल देख कर ऐसा लग रहा है कि ये मैच भी पिछले मुकाबले की तरह ड्रा होगा. फिलहाल जो टीम पहली पारी में बढ़त हासिल करेगी उसे अतिरिक्त अंक का फायदा मिलेगा।

लखनऊ। रणजी ट्रॉफी में में मौसम की बेरुखी के साथ बल्लेबाजो का ख़राब प्रदर्शन उत्तर प्रदेश पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रणजी ट्राफी के ग्रुप ए के मुकाबले के तीसरे दिन में मेजबान यूपी की टीम पहली पारी में 142 रन ही बना सकी।
मेजबान यूपी के हार से बचने के आसार
जवाब में उत्तराखंड की टीम दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 65 रन बनाकर खेल रही थी। खेल का हाल देख कर ऐसा लग रहा है कि ये मैच भी पिछले मुकाबले की तरह ड्रा होगा। फिलहाल जो टीम पहली पारी में बढ़त हासिल करेगी उसे अतिरिक्त अंक का फायदा मिलेगा।
इस सीजन में बल्लेबाजो के लचर प्रदर्शन से यूपी को निजात मिलती नहीं दिख रही है। यूपी ने दूसरे दिन के स्कोर सात विकेट पर 107 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसकी पूरी टीम 67.5 ओवर में 142 रन ही बना सकी। जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान उत्तराखंड ने 19 ओवर में दो विकेट पर 65 रन बना लिए थे।
इस मैच के तीसरे दिन यूपी के निचले क्रम के बल्लेबाज फिर चल नहीं सके। कल नाबाद रहे यूपी के समीर चौधरी ने सबसे अधिक 49 रन बनाये जबकि सौरभ कुमार ने 29 रन जोड़े। उत्तराखंड से अग्रिम तिवारी ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके।
पढ़ें : मौसम न बिगाड़ दे यूपी का खेल, उत्तराखंड के खिलाफ तीन विकेट पर 29 रन
इसके अलावा अभय नेगी को तीन जबकि दीपक धपोला को और मयंक मिश्रा को एक विकेट मिले। जवाब में पहली पारी में उत्तराखंड की शुरुआत भी खराब रही और सलामी बल्लेबाज अवनीश सुधा और जीवनजोत सिंह (13-13) सस्ते में निपट गए।
ये दोनों ही विकेट कार्तिकेय जायसवाल ने लिए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक उत्तराखंड के दो विकेट पर 65 रन रहे। उत्तराखंड पहली पारी के आधार पर यूपी से 77 रन पीछे है और उसके अभी आठ विकेट बाकी है।