खेल
Trending

उत्तराखंड के खिलाफ यूपी को जीतना ही होगा, नहीं तो थम जायेगा सफर 

कल के मुकाबले में उत्तराखंड का पलड़ा भारी है क्योंकि वो ग्रुप-ए में टॉप पर है। उत्तराखंड ने चार मैच में तीन जीत से 20 अंक हासिल कर नंबर वन बनी है

लखनऊ। पिछले मैच में हरियाणा के खिलाफ मुश्किल में फँसी यूपी कि आगे बढ़ने की डगर कल से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी  ग्रुप-ए  मुकाबले में उत्तराखंड के खिलाफ जीत दर्ज करने पर टिकी है। ये मैच इकाना स्टेडियम पर खेला जायेगा। सोमवार को  इस मैच की पूर्व संध्या पर दोनों टीमों ने इकाना स्टेडियम पर जमकर प्रैक्टिस की।

वैसे यूपी टीम अभी तक उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर सकी जो कल के मैच में हर हाल में जीत दर्ज करने की चाह में बड़ी रुकावट साबित हो सकती है। हालांकि कल के मुकाबले में उत्तराखंड का पलड़ा भारी है क्योंकि वो ग्रुप-ए में टॉप पर है। उत्तराखंड ने चार मैच में तीन जीत से 20 अंक हासिल कर नंबर वन बनी है।

उत्तराखंड की टीम इस समय  शानदार फॉर्म में है और कल यानि दस जनवरी से शुरू हो रहे मुकाबले में उसे रोकना यूपी के लिए आसान नहीं होगा। दूसरी ओर  यूपी ने  नागालैंड जैसी कमजोर टीम को हराया था और इस मैच में यूपी के बल्लेबाजों ने जमकर बल्लेबाजी की थी लेकिन इसके अलावा यूपी के बल्लेबाज संघर्ष करते ही दिखे हैं।

पढ़ें : रणजी ट्राफी: यूपी के सामने अगले मैच में उत्तराखंड के साथ ये भी होगी मुश्किल 

यूपी से ध्रुव जुरेल तीन मैचों में 356 रन बनाये हैं जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 249 रन है। इसके अलावा रिंकू सिंह ने चार मैचों में 326 रन बनाये है जबकि अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया है। वहीं उत्तराखंड से चंदेला ने चार मैचों में चार मैचों में 367 रन बनाये हैं।

यूपी को बंगाल और बड़ौदा से हार झेलनी पड़ी जबकि हरियाणा के खिलाफ उसे सिर्फ एक अंक मिला और यूपी  आठ अंक के साथ पांचवें नंबर पर है। यूपी को अब उत्तराखंड  के खिलाफ मैच सहित अपने  बचे हुए तीन मैच हर हाल में जीतने होगे नहीं तो उसका सफर थम जायेगा।

ऐसे में यूपी की टीम के सामने को उत्तराखंड और मौसम दोनों की चुनौती होगी। दरअसल यूपी में मौसम काफी खराब है और आगे आने वाले दिनों में भी ऐसा ही मौसम रह सकता हैं। अगर मौसम की वजह मैच में खलल पड़ता है तो यूपी की मुश्किल बढ़ जायेगी।

संभावित प्लेइंग इलेवन

  • उत्तर प्रदेश : आकिब खान, शिवा सिंह, शिवम मावी, समर्थ सिंह, शिवम चौधरी, शिवम शर्मा, माधव कौशिक। अक्षदीप नाथ, आर्यन जुयाल, ध्रुव जुरेल, आराध्य यादव
  • उत्तराखंड : आकाश मधवाल, अभय नेगी, मयंक मिश्रा, स्वप्निल सिंह, राजन कुमार, अखिल रावत। हिमांशु बिष्ट, अवनीश सुधा, साया कुणाल चंदेला, जीवनजोत सिंह, प्रियांशु खंडूरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button