उन्नाव: लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर डंपर और कार में टक्कर, 6 की मौत
हादसे में कार सवार पिता-पुत्र और दामाद की मौत हो गई। हादसे में कुल छह लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक जिले के रहने वाले थे। घटना से गुस्साई भीड़ ने हाईवे पर जाम लगा कर पथराव शुरू कर दिया।

उन्नाव। जिले में लखनऊ-कानपुर हाईवे पर बंथर औद्योगिक क्षेत्र के पास रविवार रात करीब सात बजे तेज रफ्तार डंपर ने पैदल जा रहीं मां-बेटी सहित तीन को रौंद दिया। भागने की कोशिश में डंपर ने खड़ी कार में टक्कर मार दी। तेज टक्कर से कार सड़क किनारे खंती में चली गई और पीछे से डंपर भी उस पर चढ़ गया। हादसे की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है।
हादसे में कार सवार पिता-पुत्र और दामाद की मौत हो गई। हादसे में कुल छह लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक जिले के रहने वाले थे। घटना से गुस्साई भीड़ ने हाईवे पर जाम लगा कर पथराव शुरू कर दिया। कानपुर की और जा रही रोडवेज में भी तोड़फोड़ की।होमगार्ड ने रोकने का प्रयास किया, तो उसके साथ मारपीट की।
इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही। हादसे के बाद डंपर चालक भाग निकला। हाईवे पर पर देर शाम लखनऊ की ओर से आ रहा तेज रफ्तार खाली डंपर खड़ी कार में जाकर घुस गया। इस दौरान डंपर ने पैदल जा रहीं थाना क्षेत्र के जालिमखेड़ा गांव निवासी रामआसरे की पत्नी शकुंतला (45), बेटी शिवानी (16) और सड़क किनारे लघुशंका कर रहे सुपासी गांव के छोटेलाल (32) को रौंद दिया। इनमें मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं, कार में अचलगंज के झौहा निवासी विमलेश तिवारी (60), उनका पुत्र शिवांक उर्फ विक्की (30) और दामाद अजगैन कोतवाली क्षेत्र के नवाबगंज के दुर्गा मंदिर रोड निवासी दामाद पूरन दीक्षित (30) सवार थे। उनकी भी दबकर मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। बस में तोड़फोड़ की। इससे यात्रियों में भगदड़ मच गई।
यातायात व्यवस्था में तैनात होमगार्ड ने इसका विरोध किया, तो उसे भी पीट दिया। एसओ प्रशांत द्विेवेदी फोर्स के साथ पहुंचे और क्रेन मंगवाकर कार के ऊपर पड़ा क्षतिग्रस्त डंपर हटवाया। साथ ही, घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां सभी को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर एसपी सिद्धार्थशंकर मीना, एसडीएम सदर नूपुर गोयल सहित अन्य अधिकारी पहुंचे और मामला शांत कराया। करीब डेढ़ घंटे बाद यातायात सामान्य हो गया।